Condition Of Ambulance Service In Delhi Is Bad Patients Are Facing Problems – Amar Ujala Hindi News Live

Condition of ambulance service in Delhi is bad patients are facing problems

मोती नगर लाल बत्ती के पास खराब हुई एंबुलेंस के टायर को देखता हुआ एंबुलेंस का कर्मचारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कीर्ति नगर से मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजन परेशान थे। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे से लगातार 102 नंबर पर एंबुलेंस सुविधा के लिए फोन कर रहे थे। 20-30 मिनट परेशान होने के बाद संपर्क हुआ और एंबुलेंस पहुंची। मरीज को रमेश नगर के पास एक अस्पताल में पहुंचाना था। एंबुलेंस मरीज को लेकर करीब एक किलोमीटर ही चली होगी कि अचानक मोती नगर लाल बत्ती के पास पहिया मुड़ गया। गनीमत रही कि अचानक झटके से रुकी एंबुलेंस में मरीज को नुकसान नहीं हुआ। मजबूरन मरीज को दूसरे वाहन से अस्पताल तक पहुंचाना पड़ा। 

परिजनों की मानें तो पिछले एक सप्ताह से एंबुलेंस सुविधा का सर्वर डाउन है। बड़ी मुश्किल से एंबुलेंस आई थी, लेकिन उसकी स्थिति भी खराब है। ऐसे वाहनों के कारण मरीजों की समस्या बढ़ रही है। वहीं इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार के पास एंबुलेंस सेवा के लिए 240 वाहन हैं। इनमें से 50 वाहनों को पिछले साल ही जोड़ा या बदला गया है। अन्य वाहनों को जरूरत के आधार पर बदलने या जोड़ने की दिशा में प्रयास जारी है। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है जल्द सब सही होगा। 

वहीं एंबुलेंस की देखरेख व मरम्मत के बारे में अधिकारी ने कुछ भी बताने से मना कर दिया।  

दिल्ली में एंबुलेंस की सुविधा

कुल एंबुलेंस    380

सरकारी एंबुलेंस वाहन    240 

अनुबंध के तहत वाहन    140 

एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस    74 

अन्य सुविधा की एंबुलेंस    91 

बेसिक लाइफ सपोर्ट     बाकी सभी 

पिछले साल बदली गई सरकारी 50 एंबुलेंस 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *