Commercial LPG rate cut by Rs 39.50 per 19-kg cylinder | कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹39.50 घटे: दिल्ली में 19KG सिलेंडर अब ₹1,757 में मिलेगा, घरेलू रसोई गैस के दामों में बदलाव नहीं

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
डोमेस्टिक यानी घरेलू LPG की कीमत 903 रुपए (14.2 किलोग्राम सिलेंडर) ही है। - Dainik Bhaskar

डोमेस्टिक यानी घरेलू LPG की कीमत 903 रुपए (14.2 किलोग्राम सिलेंडर) ही है।

ऑयल कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार से कॉमर्शियल कुकिंग गैस (LPG) सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत 39.50 रुपए कम कर दी है। इंटरनेशनल बेंचमार्क यानी अंतरराष्ट्रीय मानकों में नरमी के चलते यह कटौती हुई है। इससे पहले राज्य के स्वामित्व वाली ऑयल कंपनियों ने 1 दिसंबर को कॉमर्शियल LPG की कीमत में 21 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

दिल्ली में कॉमर्शियल LPG की कीमत ₹1,757
ऑयल कंपनियों ने प्राइस नोटिफिकेशन में कहा कि होटल और रेस्टोरेंट जैसे कई प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल LPG की कीमत अब दिल्ली में घटकर 1,757 रुपए (19 किलोग्राम सिलेंडर) हो गई है, जो पहले 1,796.50 रुपए थी।

मुंबई में कॉमर्शियल LPG के दाम ₹1,710
कॉमर्शियल LPG की कीमत अब मुंबई में प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर 1,710 रुपए , कोलकाता में 1,868.50 रुपए और चेन्नई में 1,929 रुपए हो गई है। लोकल टैक्सेशन के चलते रेट्स अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। LPG प्राइसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बेंचमार्क सऊदी कॉन्ट्रैक्ट प्राइस (CP) पिछले कुछ हफ्तों में ओवर सप्लाई के चिंताओं के चलते नरम पड़ गया है।

घरेलू रसोई गैस के दामों में बदलाव नहीं
हालांकि, खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई में यूज की जाने वाली डोमेस्टिक LPG की कीमत 903 रुपए (14.2 किलोग्राम सिलेंडर) ही है, इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारत की सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की कीमतों को रिवाइज करती हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 21वें महीने स्टेबल यानी जस की तस बनी हुई हैं। राजधानी में पेट्रोल की कीमत ₹96.72 प्रति लीटर है और डीजल ₹89.62 प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *