Commentary panel announced for ILT-20 | ILT-20 के लिए कमेंट्री पैनल घोषित: 17 कमेंट्रेटर होंगे शामिल, 19 जनवरी से होंगे मुकाबले

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टूर्नामेंट की शुरुआत गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच मुकाबले से होगी। - Dainik Bhaskar

टूर्नामेंट की शुरुआत गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच मुकाबले से होगी।

इंटरनेशनल लीग टी20 और टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL)ने लीग के सीजन 2 के लिए कमेंटेटरों के एक स्टार-स्टडेड पैनल की घोषणा की है। इसमें दुनियाभर के टॉप एक्स- प्लेयर्स शामिल है। 17 कमेंट्रेटर के पैनल में 14 मैन और 3 विमेंस कमेंट्रेटर होंगी। कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश में मौजूद होंगी।

मेंस कमेंट्रेटर में भारत और पाकिस्तान के भी खिलाड़ी
14 मेंस कमेंट्रेटर में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, रोहन गावस्कर, सबा करीम, निखिल चोपड़ा, विवेक राजदान, वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर के साथ एलन विल्किंस, साइमन भी शामिल होंगे। डोल, डैरेन गंगा, डैनी मॉरिसन और नियाल ओ’ब्रायन होंगे।

अंजुम चोपड़ा भी होंगी शामिल
भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के साथ-साथ हाई-प्रोफाइल स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर रीमा मल्होत्रा और नताली जर्मनोस पैनल में तीन महिला कमेंटेटर होंगी।

19 जनवरी को पहला मुकाबला
टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार 19 जनवरी को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच मुकाबले से होगी।

क्रिकेट फैंस डीपी वर्ल्ड ILT20 सीजन 2 को जी के 10 टीवी चैनलों पर देख सकते हैं, इसमें एंड पिक्चर्स, एंड पिक्चर्स एचडी, जी सिनेमा एचडी, जी अनमोल सिनेमा, जी जेस्ट, जी गंगा, जी सिनेमालु एचडी, एंड फ्लिक्स, एंड फ्लिक्स एचडी और जी जेस्ट एचडीपह आएगा। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर भी इसे देख सकेंगे।

गल्फ जायंट्स ने ILT20 का पहला सीजन जीता था।

गल्फ जायंट्स ने ILT20 का पहला सीजन जीता था।

डबल हेडर मैच शाम से शुरू होंगे
सभी सिंगल मैचों का भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे प्री-मैच प्रेजेंटेशन से होगी। डबल-हेडर वाले दिन दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे से शुरू होगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *