Comedian Vir Das called Air India the best | कॉमेडियन वीर दास ने एयर इंडिया को बताया बेस्ट: अहमदाबाद हादसे के बाद क्रू को किया सपोर्ट, हाल ही में खराब सर्विस पर लगाई थी लताड़

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 265 लोगों ने अपनी लाइफ गंवा दी और कई घायल हैं। इस घटना के बाद से इसी फ्लाइट से दिल्ली से अहमदाबाद तक सफर करने वाले एक यात्री आकाश वत्स ने एक्स पर कई दावे किए। उन्होंने तीन वीडियो पोस्ट करके बताया कि सुबह जब वो एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे थे, तब उसमें कई तकनीकी खामियां थीं। उनके इस पोस्ट के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं और सवाल भी पूछे जा रहे हैं। ऐसे में फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने एयर इंडिया के सपोर्ट में पोस्ट किया है। वीर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कहा कि दुख की घड़ी में वो एयर इंडिया के साथ खड़े हैं।

वो लिखते हैं- ‘यह बहुत से परिवारों के लिए दुखद दिन है। और हमारी सारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। मैं बस क्रू के लिए अपना समर्थन देना चाहता था। मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी एयर इंडिया से ही उड़ान भरी है। यह ऐसी एयरलाइन नहीं है जिसमें कोई समस्या न हो, लेकिन मैं उन्हें आसमान में सबसे बेहतरीन क्रू के रूप में जानता हूँ।’ उन्होंने कहा, “समय ही बताएगा कि इस दुखद उड़ान में क्या हुआ। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि अपने ही लोगों को खोने के बाद उनके लिए अपना काम करना कितना मुश्किल होगा। क्रू के लिए, बस इतना कहना है कि हम आपके साथ हैं। और उम्मीद है कि जल्द ही हम आपको किसी उड़ान में देखेंगे।’

एयर इंडिया के सपोर्ट में वीर के किए गए पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनका मानना है कि कॉमेडियन ने उनकी दिल की बात लिख दी है। एयर इंडिया सच में बेस्ट फ्लाइट है।

बता दें कि कुछ दिन पहले वीर ने एयर इंडिया को उनकी सर्विस के लिए लताड़ लगाई थी। कॉमेडियन की मानें तो उन्होंने 50 हजार रुपए की टिकट बुक की थीं, जिनमें व्हीलचेयर और सामान उठाने की सुविधा भी बुक थी, क्योंकि उनकी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है। लेकिन उन्हें ये वीआईपी सुविधा तो दूर बल्कि सीट भी टूटी हुई मिली, जिसका फुट रेस्ट भी टूटा हुआ था। वीर दास ने कहा कि शिकायत करने पर स्टाफ ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *