Cold Wind Increases Cold In Delhi Plane And Train Operations Affected Due To Fog Aqi Recorded At 365 – Amar Ujala Hindi News Live

Cold wind increases cold in Delhi plane and train operations affected due to fog AQI recorded at 365

दिल्ली में सर्दी का कहर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं मैदानी इलाकों में दोपहर में भी ठंड बढ़ा रही हैं। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे जिससे धूप नहीं खिली। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे सप्ताह कोहरा छाने का अनुमान है। दिन में भी धूप खिलने की संभावना कम है। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *