Coach Andrew McDonald hinted big changes: WTC फाइनल हार के बाद ऑस्ट्रेलिया कोच मैकडॉनल्ड ने दिए बदलाव के संकेत

Last Updated:

Coach Andrew McDonald hinted big changes आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं. मार्नस लाबुशेन का खराब फॉर्म …और पढ़ें

WTC FINAL की हार से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बवाल, स्टार खिलाड़ी पर गिरेगी गाज

मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलिया कोच ने टीम में बदलाव के संकेत दिए.
  • मार्नस लाबुशेन का खराब फॉर्म चिंता का विषय.
  • साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC Final जीता.

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली हार कुछ खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. शनिवार को लॉर्ड्स में पांच विकेट की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड गुस्से में नजर आए. उन्होंने टॉप आर्डर में संभावित बदलावों के संकेत दिए. इसमें मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर किए जाने की बात शामिल थी. इसे लेकर फैसला वेस्टइंडीज में नए टेस्ट सर्किल की शुरुआत से पहले हो सकता है.

लाबुशेन को पहली बार उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग के लिए प्रमोट किया गया था ताकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को नंबर तीन पर फिट किया जा सके. यह रणनीति नाकाम रही क्योंकि लाबुशेन अपने खराब फॉर्म में सुधार नहीं ला पाए. वहीं ख्वाजा और ग्रीन दोनों और भी अधिक संघर्ष करते रहे.

मैकडॉनल्ड ने मीडिया से कहा. “इस टेस्ट मैच से पहले इस पर बड़ी चर्चा हुई थी और मैंने कुछ हफ्ते पहले रिकॉर्ड पर कहा था कि हमें उस ओपनिंग कॉम्बिनेशन को स्थिर करने की जरूरत है. शायद अब समय आ गया है. अभी के लिए आपको कहना होगा कि इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका बेहतर था. हमें उन सुधारों को देखना होगा जो हमें करने की जरूरत है. इसमें कोई शक नहीं है.”

अधिकतर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए लाबुशेन ने 2023-25 WTC सर्किल में सिर्फ 27.82 का औसत निकाला. मैकडॉनल्ड ने उनके फॉर्म पर यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें महत्व देता है और ‘आश्वस्त’ है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ पर वापस आ सकते हैं. अधिकांश खिलाड़ी किसी न किसी समय ड्रॉप होते हैं.

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा WTC Final जीता.

कोच ने कहा, “कोई भी खिलाड़ी जो उस उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 45, 46 का औसत रखता है महत्वपूर्ण होता है. हमारे पास वहां कुछ पुराने खिलाड़ी हैं जो अंत के करीब हैं. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो आ रहे हैं. अगर वह अगले चार या पांच साल के लिए अपने खेल को अच्छे क्रम में रख सकते हैं, तो वह उस बल्लेबाजी क्रम को मजबूत कर सकते हैं. फिलहाल वह अपने प्रदर्शन से निराश होंगे. उन्होंने बड़े स्कोर मिस किए हैं. हमें विश्वास है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ पर लौट सकते हैं और इसलिए हम उन्हें चुनते रहते हैं.

किस बिंदु पर हम उन्हें चुनना बंद करेंगे? मुझे लगता है कि अधिकांश खिलाड़ी अपने सफर में किसी न किसी समय ड्रॉप होते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने यहां एक सकारात्मक सप्ताह बिताया जहां उन्होंने सही चीजों पर काम किया और एक शानदार तैयारी की. मार्नस से ज्यादा मेहनती कोई नहीं है. अब यह वास्तव में सिर्फ प्रदर्शन पर निर्भर करता है. फिलहाल जैसा कि मैंने कहा वह निराश होंगे.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

WTC FINAL की हार से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बवाल, स्टार खिलाड़ी पर गिरेगी गाज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *