Cm Yogi Adityanath Says Consecrated India Pride With Ram Lalla In Ayodhya – Amar Ujala Hindi News Live

CM Yogi Adityanath says consecrated India pride with Ram Lalla in Ayodhya

बदायूं में सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बदायूं जिले में बायोगैस प्लांट के साथ 400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। दातागंज के गांव सैजनी में आयोजित कार्यक्रम में एचपीसीएल के बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर 44 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा संबोधित किया। 

मुख्यमंत्री योगी ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे से अपना संबोधन शुरू किया। बायोगैस प्लांट के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त कर बदायूंवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था ही, भारत के गौरव की भी प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जब सरकारें अच्छी होती हैं, तो आस्था का सम्मान होता है। 

किसान होंगे समृद्धि, युवाओं को मिलेगा रोजगार 

उन्होंने कहा कि बदायूं जनपद के दातागंज में बायोगैस प्लांट का उद्घाटन पीएम मोदी के विजन को धरातल पर उतारकर नई शुरुआत है। बायोगैस प्लांट किसानों की समृद्धि, युवाओं के रोजगार और पर्यावरण रक्षा का नया माध्यम बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली, सीतापुर, बहराइच समेत प्रदेश के आठ जिलों में बायोगैस प्लांट लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर इन जिलों में बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया गया है। हर प्लांट के लिए 50 एकड़ जमीन चाहिए। 100 युवाओं को नौकरी मिलेगी। किसानों की आय दोगुनी होगी। प्लांट में गैस के साथ कंपोस्ट बनेगा। जिसे हम वेस्ट कहते है, यही अब वेल्थ बनेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *