Cm Yogi Adityanath Played Badminton With The Finance Minister Suresh Khanna In The Indoor Stadium Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live

cm yogi adityanath played badminton with the finance minister suresh khanna in the indoor stadium bareilly

इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही रामगंगा नगर योजना में रामायण वाटिका का निरीक्षण किया। यहां हनुमान जी नौ फीट की मूर्ति का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने प्राधिकरण की ग्रेटर बरेली आवासीय योजना का शिलान्यास किया एवं कार्यों की समीक्षा की। वहीं इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण कर खिलाड़ियों को सौगात दी। इस दौरान सीएम योगी ने स्टेडियम में वित्तमंत्री के साथ बैडमिंटन में हाथ आजमाएं। 

समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने प्राधिकरण के कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवासीय टाउनशिप के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक कलस्टर, मेडिसिटी व नॉलेज पार्क भी विकसित किये जाए, जिससे लघु उद्यमियों व सेवा क्षेत्र से जुडे़ व्यक्तियों को रोजगार भी प्राप्त हो।

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि प्राधिकरण निर्माण एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करे तथा योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर ही पूरा किया जाए। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए गए कि नयी आवासीय योजनाओं के विकास के समय ध्यान दिया जाए कि योजनाओं से पर्याप्त रोजगार सृजन हो। 

उन्होंने कहा कि टाउनशिप में सीवेज, ड्रेनेज व ठोस अपशिष्टों के प्रबंधन में देशी पद्धतियों का उपयोग किया जाए। एसटीपी चलाने के खर्चे बहुत अधिक होते हैं। यदि देशी मॉडल अपनाये जायेंगे तो खर्चों में बहुत अधिक कमी होगी। यह भी प्रयास किया जाए कि तरल व ठोस अपशिष्टों का शोधन इस रीति से किया जाए तथा उनकी रिसाईक्लिंग इस प्रकार की जाए जिससे कोई भी अपशिष्ट टाउनशिप से बाहर न जाए। गोरखपुर में इस विषय में सफल प्रयास किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *