Citroen eC3 Shine variant launched in India at Rs 13 20 lakh check its range and new features, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने आधिकारिक तौर पर eC3 रेंज में शाइन वैरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमतें 13.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। यह पिछले टॉप-स्पेक फील ट्रिम की जगह नया टॉप-एंड वैरिएंट बन गया है। इसमें कंपनी ने ग्राहकों के लिए कुछ अलग फीचर्स भी जोड़े हैं। अब इस कार में नए अलॉय व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। मार्केट में इसका मुकाबला टाटा पंच ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टियागो और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से होगा।बता दें कि पिछले महीने इस ईवी का खाता तक नहीं खुला था। इसकी जीरो बिक्री हुई थी। आइए अब जरा विस्तार से इस नई ईवी की डिटेल्स जानते हैं।

ग्राहकों को बड़ा झटका, अचानक 10 लाख रुपये महंगी हुई ये कार; सेकेंड भर में पकड़ लेती है 250kmph की रफ्तार

सिट्रोएन eC3 के नए फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो सिट्रोएन eC3 (Citroen eC3) शाइन वैरिएंट में फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, 15-इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रियर वाइपर और वॉशर और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा इसमें एक ऑप्शनल डुअल-टोन पेंट भी उपलब्ध है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है।

 

सिट्रोएन eC3​​​ का​​​​ मोटर पावरट्रेन 

सिट्रोएन eC3 को पावर देने वाला एक 29.2kWh का बैटरी पैक है, जिसको इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर 56bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मॉडल 6.8 सेकेंड में 0-60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के एक बार फुल चार्ज होने पर 320 किमी. की रेंज देने का दावा करती है।

बी.टेक पानीपुरी वाली ने महिंद्रा थार में बांधी गोलगप्पे की दुकान, वीडियो देख खुद को रोक नहीं पाए आनंद महिंद्रा; कह दी ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *