Citroen C3, C3 Aircross and C5 Aircross Discount Offers February 2024, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

सिट्रोन इंडिया ने अपनी कारों पर इस महीने मिलने वाले डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। सिट्रोन फरवरी 2024 में अपनी सिर्फ एक कार सिट्रोन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) पर ही डिस्काउंट दे रही है। सिट्रोन C3 और सिट्रोन C3 एयरक्रॉस खरीदने पर कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा। दरअसल, C5 एयरक्रॉस की सेल्स काफी डाउन है। जिसके चलते कंपनी अपनी इस लग्जरी SUV पर ग्राहकों को 3.50 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 36.91 लाख रुपए है।

इस कंपनी ने दिखाई अपनी पहली हाईटेक कार, दावा- अपनी कार के बेस मॉडल को आप भी ऐसा बना पाएंगे

सिट्रोन C5 एयरक्रॉस के फीचर्स

सिट्रोन C5 एयरक्रॉस SUV की बात करें तो इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 177ps  की पावर और 400nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह दो ड्राइव मोड ईको और स्पोर्ट और कई ट्रेक्शन कंट्रोल मोड के साथ उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 36.91 लाख रुपए से 37.67 लाख रुपए तक है। इस 5-सीटर कार को दो वैरिएंट फील और शाइन में खरीद सकते हैं।

स्विफ्ट-वैगनआर को पछाड़ने वाली इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, शोरूम ने लगा दी ऑफर्स की झड़ी

सिट्रोन C5 एयरक्रॉस के पिछले 6 महीने के सेल्स डेटा की बात करें तो ये किसी भी महीने में डबल फिगर तक नहीं पहुंची। 2023 के आखिरी 6 महीने यानी जुलाई में इसकी 8 यूनिट, अगस्त में 4 यूनिट, सितंबर में 3 यूनिट, अक्टूबर में 5 यूनिट, नवंबर में 5 यूनिट और दिसंबर में 2 यूनिट बिकीं। इस तरह 6 महीने के दौरान इसकी कुल सेल 27 यूनिट की रही। यानी इसकी औसतन सेल 4.5 यूनिट प्रति महीना या 9 यूनिट प्रति दो महीना रही है।

ग्राफिक: नरेंद्र जिझोतिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *