ऐप पर पढ़ें
दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में C3 एयरक्रॉस का ऑटोमेटिक (AT) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को दो ट्रिम्स प्लस और मैक्स में लॉन्च किया गया है। इस कार की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 12.85 लाख रुपये है। बता दें कि मैनुअल वेरिएंट से ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये अधिक है। कंपनी ने सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस AT मैक्स वेरिएंट 5–सीटर की कीमत 13.50 लाख जबकि 7–सीटर की कीमत 13.85 लाख रुपये रखी है। सिट्रोएन के इस कार की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू हो चुकी है।
ऐसा है कार का इंजन
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस AT में ग्राहकों को 1.2 L 3–सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6–स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। लॉन्च हुई नई कार का इंजन 110bhp का अधिकतम पावर और 15 से 205 Nm तक पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का मार्केट में मुकाबला एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, मारुति अर्टिगा और फॉक्सवैगन टाइगुन से होगा।
नहीं हुआ अंदर और बाहर कोई बड़ा बदलाव
दूसरी ओर लॉन्च हुई नई कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। कार में ग्राहकों को पहले की तरह ही वायरलेस एंड्राइड और एप्पल कारप्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल क्लस्टर मिलता है।
पिछले महीने मैनुअल वेरिएंट को मिले थे सिर्फ 650 ग्राहक
बता दें कि ग्राहक इस एसयूवी को 5–सीटर और 7–सीटर दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कई डीलर सूत्रों के अनुसार, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के ऑटोमेटिक वेरिएंट की बिक्री अगले महीने से शुरू हो सकती है। कंपनी को इस मॉडल में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के जुड़ने से बड़ा फायदा हो सकता है। बता दें कि दिसंबर में C3 एयरक्रॉस के मैनुअल वेरिएंट ने सिर्फ 650 यूनिट कार ही बेची थी।