CISCE 12th Psychology exam postponed due to loss of question paper from a centre – CISCE: प्रश्न पत्र खो जाने के कारण स्थगित हुई कल होने वाली 12वीं की साइकोलॉजी विषय की परीक्षा, जानें- अब कब होगा एग्जाम, Education News

ऐप पर पढ़ें

CISCE  12th Psychology exam postponed:  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 12वीं)  की साइकोलॉजी विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें,किसी एक एग्जाम सेंटर से साइकोलॉजी विषय के प्रश्न पत्र खो जाने के चलते परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।  साइकोलॉजी विषय की परीक्षा का आयोजन कल यानी 27  मार्च (बुधवार) को किया जाना था।  परीक्षा से एक दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें, एक महीने में यह दूसरी बार है जब बोर्ड ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं कक्षा की परीक्षा को स्थगित किया है। इससे पहले 26 फरवरी को, बोर्ड ने “अप्रत्याशित परिस्थितियों” के कारण केमिस्ट्री विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया था।

परीक्षा से एक दिन पहले जारी एक पब्लिक नोटिस में बोर्ड ने कहा कि “एक एग्जाम  सेंटर ने 12वीं कक्षा के साइकोलॉजी विषय के प्रश्नपत्र के खो जाने की सूचना दी है। जिसके बाद परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बोर्ड ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों के प्रिसिंपल से बुधवार को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र जल्द से जल्द अपने केंद्रों के संयोजकों को सौंपने को कहा है।  बता दें, अब परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल को किया जाएगा।  गुरुवार 4 अप्रैल, 2024 को होने वाली ISC वर्ष 2024 साइकोलॉजी परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का एक नया सेट जल्द ही स्कूलों के संयोजकों को भेजा जाएगा”

हालांकि अभी तक ये पता नहीं लगाया गया है कि प्रश्न पत्र कैसे गायब हुए और प्रश्न पत्रों के लीक होने की भी कोई सूचना नहीं आई है। इसी के साथ छात्रों को बता दें, अभी ISC 12वीं की साइकोलॉजी परीक्षा की तारीख को बदला गया है, वहीं अन्य विषयों की परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार ही जारी रहेंगी। इस साल ISC परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हुईं और अब 4 अप्रैल तक चलेंगी। इसी के साथ छात्रों को सलाह दी जाती है, परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org को नियमित रूप से चेक करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *