नई दिल्ली. ‘मेरी क्रिसमस’ के चाहने वालों के लिए ये फिल्म काफी शानदार लगेगी. थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस में उलझी एक लव स्टोरी को निर्देशक ने बहुत ही बखूबी तरीके से बयां किया है. फिल्म कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी कमाल की लग रही है. एक अंजान राह में मिले दो लोगों की जिंदगी कैसे अचानक बदल जाती हैं ये देख आप अपनी कुर्सी नहीं छोड़ पाएंगे. एक पल की जिंदगी आपको धोखे, मौत और अंधेरे की दुनिया में डुबो देती है.
फिल्म को लेकर अगर कहा जाए कि आज के समय की अधिकांश फिल्मों के विपरीत तो थोड़ा गलत लगेगा. क्योंकि जहां कथा और निर्माण अक्सर जल्दबाजी और अनियमित होता है ‘मेरी क्रिसमस’ धीमी गति से चलती है. अपनी मनोरंजक और दिलचस्प कहानी के साथ, यह आपको लंबे समय बांधे रखती है, लेकिन फिल्म देखते -देखते औप छोड़ बोर जाएंगे. अगर आप सोच रहे होंगे कि ये बोरिंग फिल्म हैं तो ऐसा बिल्कूल भी नहीं है. ‘मैरी क्रिसमस’ को मेकर ने आराम से बनाया है, और इस फिल्म को आप आराम से देखते हुए इसे फिल कर सकते हैं. जैसे -जैसे फिल्म आगे बढ़ती हैं ये आपको गहराई में जाने के लिए मजबूर कर देती हैं.
मेरी क्रिसमस की कहानी
फिल्म की शुरुआत एकमद इसके ट्रेलर की तरह ही होती है जो दो हिस्सों में बंटी हुई है और दो लोग मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. दूसरे में भाग में विजय सेतुपति कीवापसी है, जो 7 साल बाद अपने आता है. इसके अगले ही पल में वह क्रिसमस की रात मनाने के लिए बाहर जाने का फैसला करते हैं. वह एक रेस्टोरेंट में जाते हैं, जहां पहले से ही कैटरीना को अपनी बेटी के साथ अकेले बैठीं होती हैं. कैटरीना को देख उन्हें प्यार हो जाता है और वह कैटरीना का पीछा करने लगता हैं. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होती हैं और इसके ह बाद कैटरीना उन्हें अपने घर ले जाती हैं जहां दोनों क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं. दोनों नाचते हैं, ड्रिंक करते हैं और अपने अतीत के बारे में बहुत कुछ शेयर करते हैं. कैटरीना के घर पर एक क्राइम का हिस्सा बनने तक उनके बीच चीजें सही थीं.
कैसी बनी है फिल्म
‘मेरी क्रिसमस’ के निर्देशन की बात करें तो, श्रीराम राघवन ने फिल्म को बेहद बखूबी तरीके से बनाया है. फिल्म को उन्होंने वैसे ही बताया है कि जैसे की मेरी क्रिसमस की शाम और रात का पहर में होती है. रात के अंधेरे में क्राइम दिखाना बेहद शानदार है. फिल्म के शुरुआती क्षणों में थोड़ी बोर करती हैं लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है वह आपको इमोशन्स के भवर में ले जाकर आपको डूबो देगी. फिल्म के दूसरे भाग में आपको वो हिस्सा मिलेगा, जिसके लिए आपने पूरी फिल्म देखी है. सस्पेंस थ्रिलर, क्राइम की कहानी आपको शानदार लगेगी.
.
Tags: Entertainment news., Katrina kaif, Merry Christmas, Vijay Sethupathi
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 10:22 IST