Chiranjeevi Padma Vibhushan Award | चिरंजीवी को मिला पद्म भूषण अवॉर्ड, साउथ में खुशी की लहर

चिरंजीवी को मिला पद्म भूषण अवॉर्ड, साउथ में खुशी की लहर

Loading

मुंबई: साल 2024 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। घोषणा के बाद से चिरंजीवी के प्रशंसकों और साथी कलाकारों के बीच खुशी का माहौल है।

साउथ स्टार रवि तेजा ने चिरंजीवी को बधाई दी और कहा कि, ‘वह इस सम्मान के हकदार हैं। वह सर्वकालिक मेगास्टार हैं, सरकार ने उन्हें सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है।’ डायरेक्टर मारुति ने कहा, ‘यह सही आदमी के लिए सही सम्मान है। इससे तमिल फिल्म उद्योग की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।’

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी पिछले 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं। वह साउथ इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं और हिंदी फैन्स के बीच भी काफी मशहूर हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *