Chhapra Vinod life changed due to Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana – News18 हिंदी

विशाल कुमार/छपरा : यह कहानी है छपरा के छोटे से गांव के विनोद की. छपरा के दरियापुर प्रखंड के मुसहरी गांव के विनोद शर्मा पढ़ाई के दौरान फर्नीचर के काम सीखा. उसको कमाई का एक जरिया बनाया. आज शादी के लिए लोगों को सस्ते दाम में फर्नीचर बनाकर बेच रहे हैं. यहां पर आपको मात्र 45 हजार में 21 सामान मिल जाएंगे. विनोद ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि एक समय था जब मेरे पास एक अच्छी साइकिल भी नहीं थी.

गरीबी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी. घर के खर्च को चलाने के लिए उन्होंने फर्नीचर का सामान बनाने का काम शुरू किया. उस समय दूसरे के दुकान में मजदूरी कर घर चलाने में मदद करते थे. बाद में परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से एक छोटी सी दुकान खोल ली. इसमें सामान बनाकर बेचने लगे. जिसके वजह से कुछ आमदनी बढ़ गई.

विश्वकर्मा योजना से लोन लेकर बिजनेस को बढ़ा रहें हैं आगे
विनोद शर्मा अब बाइक से घूमते हैं. अपने बिजनेस को और बड़ा करने की सोच लेकर विश्वकर्मा योजना से लोन लिया. फिर अपने फर्नीचर बिजनेस को और बढ़ाया. अब इनके दुकान पर चार से पांच लोगों का रोजगार भी मिला है. सबसे बड़ी बात है कि काफी सस्ते दर पर शादी सेट पलंग सहित सभी सामान देते हैं. 45000 में 21 सामान बेचते हैं. जिसमें पलंग, कुर्सी, टेबल, ड्रेसिंग टेबल, अलमीरा,सोफा इत्यादि दिया जाता है. सस्ता और अच्छा सामान मिलने की वजह से लोग यहां दूर-दूर से खरीदने के लिए फर्नीचर के समान पहुंचते हैं. यहां शीशम सखुआ सागवान जैसे मजबूत लड़ी से फर्नीचर का सामान तैयार किया जाता है.

अब 4 से 5 लोगों को दिया रोजगार
विनोद शर्मा ने Local 18 से बताया कि पढ़ाई के दौरान नौकरी के लिए फॉर्म भरते रहे. काफी प्रयास के बाद जब नौकरी नहीं लगी, तो मैं फर्नीचर का काम करने लगा. क्योंकि घर के चलना भी जरूरी था. गरीबों को देखते हुए मैं दूसरे की दुकान में फर्नीचर का कार्य कर रहा था. बाद में सभी परिवार के सदस्य सहयोग किया और एक दुकान खोल लिया. जिसमें खुद का फर्नीचर का सामान बनाकर बेचने लगा. उसमें कुछ फायदा हुआ. बाद में अपने दुकान को और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से 10 लाख लोन लेकर अपने कारोबार को और बढ़ाया. जिसमें चार से पांच लोगों को रोजगार भी दिया है. कहां की कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है. मेहनत करने की जरूरत होती है. मेहनत करने से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *