Cheteshwar Pujara; Ranji Trophy match result Pujara completed 20 thousand first-class runs, Saurashtra won Chirag Jani | पुजारा के 20 हजार फर्स्ट-क्लास रन पूरे, सौराष्ट्र जीता: रणजी में राजस्थान ने भी दर्ज की सीजन की पहली जीत

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Cheteshwar Pujara; Ranji Trophy Match Result Pujara Completed 20 Thousand First class Runs, Saurashtra Won Chirag Jani

नागपुर48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (66 रन) की पारी और चिराग जानी (5 विकेट) की गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ पर 238 रन की जीत हासिल की। एक अन्य मुकाबले में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 10 विकेट से हराया। दोनों टीमों ने सीजन में पहली जीत दर्ज की है।

एलीट ग्रुप-ए में सौराष्ट्र की ओर से पुजारा ने 66 रन की पारी खेलते हुए 20 हजार फर्स्ट क्लास रन का बेंचमार्क हासिल किया। वे सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद 20,000 प्रथम श्रेणी रन जुटाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं।

पुजारा 20 हजार फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ यह अचीवमेंट हासिल कर चुके हैं।

पुजारा 20 हजार फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ यह अचीवमेंट हासिल कर चुके हैं।

सौराष्ट्र के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें बाकी
रविवार को तीसरे दिन सौराष्ट्र के लिए नॉकआउट दौर की उम्मीद बरकरार रखने के लिए यह जीत राहत भरी रही, क्योंकि उसे पिछले लीग मैच में हरियाणा से करीबी हार झेलनी पड़ी थी और झारखंड के खिलाफ उसका सत्र का शुरुआती मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था।

चिराग जानी ने झटके 5 विकेट
विदर्भ की टीम 373 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए जरा भी चुनौती पेश नहीं कर सकी और दूसरी पारी में महज 134 रन पर सिमट गई, जिसमें जानी ने 51 रन देकर 5 विकेट झटके। अर्थव तायड़े ने विदर्भ के लिए 54 रन बनाए, लेकिन मैच में दूसरी बार उनका बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया। पहली पारी में टीम 78 रन पर सिमट गई थी।

सौराष्ट्र की टीम का भी बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया, जो पुजारा के अर्धशतक के बावजूद रात के तीन विकेट पर 205 रन के स्कोर से दूसरी पारी में 244 रन पर सिमट गई। टीम ने महज 39 रन पर 7 विकेट गंवा दिए, लेकिन तब तक उसकी कुल बढ़त 372 रन हो गई थी।

मीडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर चिराग जानी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मुकाबले में 9 विकेट लिए। जानी ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।

मीडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर चिराग जानी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मुकाबले में 9 विकेट लिए। जानी ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।

होम ग्राउंड पर जीता राजस्थान
जोधपुर में राजस्थान ने भी महाराष्ट्र को 10 विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की। महाराष्ट्र ने एक विकेट पर 66 रन से खेलना शुरू किया, लेकिन भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (19 रन देकर 4 विकेट) के सामने संघर्ष करती दिखी।

अहमद को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी (32 रन देकर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला। घरेलू टीम को जीत के लिए 104 रन की जरूरत और उसने बिना विकेट गंवाए यह लक्ष्य पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर (नाबाद 53 रन) और यश कोठारी (नाबाद 52 रन) ने 30 ओवर में राजस्थान को जीत तक पहुंचा दिया।

रजत पालीवाल और रवि चौहान के शतक
दिल्ली में एक अन्य मैच में सेना की टीम कप्तान रजत पालीवाल (111 रन) और रवि चौहान (नाबाद 133 रन) के शतकों की बदौलत झारखंड पर पहली पारी की अहम बढ़त बनाने के करीब है।

प्रतिद्वंद्वी टीम को 316 रन पर समेटने के बाद सेना ने दो विकेट पर 128 रन से आगे खेलते हुए स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 315 रन बना लिए। चौहान और पालीवाल ने तीसरे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी निभायी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *