Cheating with Kapil Sharma | कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ हुआ फ्रॉड, ED से की शिकायत, जानिए पूरा मामला!

Kapil Sharma

कपिल शर्मा की फोटो (Photo – Instagram)

Loading

मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ एक ट्रेजिडी हो गई है। उन्होंने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ ED सी शिकायत की है। ईडी ने कपिल शर्मा के आरोप पर संज्ञान लेते हुए छाबड़िया सहित 6 लोगों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी को  26 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=MFpV4GOwtck

कपिल शर्मा का आरोप है कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया को एक वैनिटी वैन का ऑर्डर दिया था और उसने उनकी डिलीवरी नहीं दी। इसके अलावा दिलीप छाबड़िया ने उनसे पैसे ऐंठने की भी काफी कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में मार्च में कपिल शर्मा की K9 प्रोडक्शंस और दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड (डीसीडीपीएल) के बीच 4.5 करोड़ रुपये में एक वैनिटी वैन की डिलीवरी के लिए डील हुई थी। कपिल के प्रोडक्शन हाउस द्वारा 5.31 का भुगतान किया गया था। लेकिन डीसीडीपीएल ने न तो शर्मा को वैनिटी वैन दी और न ही कोई पैसा वापस किया।

यह भी पढ़ें

कपिल शर्मा द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद छाबड़िया की कंपनी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और ज्यादा पैसों की मांग करती रही। आखिरकार कपिल शर्मा ने ED में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। अब कपिल शर्मा को ED से उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *