इसको संज्ञान में लेते हुए ChatGPT ने जवाब दिया है और कहा कि स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी, इसलिए ऐसा हुआ है. कंपनी ने आगे यह भी बताया कि अनधिकृत लॉगिन श्रीलंका से आए थे, जबकि यूजर ने कहा कि वह ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क से अपने अकाउंट में लॉग इन करता है. वेबसाइट को दिए अपने बयान में कंपनी ने कहा, “हमने जो पाया, हम इसे एक खाता अधिग्रहण मानते हैं. जांच में पाया गया कि बातचीत हाल ही में श्रीलंका से की गई थी. ये बातचीत श्रीलंका से सफल लॉगिन के समान समय सीमा में हैं.”