स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ILT20 में सोमवार को शारजाह वॉरियर्स ने दुबई कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया। दुबई के मैदान पर वॉरिर्यस ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी।
दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में शारजाह वॉरियर्स ने 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।
वॉरियर्स की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 51 गेंदों में 93 रन की पारी खेली। वहीं, टीम के डेनियल सैम्स ने 3 विकेट लिए।
कैपिटल्स की शुरुआत खराब, बिलिंग्स और रजा ने संभाला
कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत रहमनुल्लाह गुरबाज और डेविड वॉर्नर ने की। गुरबाज 15 रन और वॉर्नर 20 रन बनाकर आउट हुए । तीसरे नंबर पर आए जेक मैग्रक 14 रन ही बना सके। इसके बाद सैम बिलिंग्स और सिकंदर रजा ने पारी संभाली। दोनों के साथ 44 गेंदों में 81 रन की साझेदारी की।
रजा 23 बॉल में 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बिलिंग्स ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई बड़ा स्कोर नहीं कर सका। रोवमैन पॉवल 2 रन और जेसन होल्डर 15 रन बनाकर आउट हुए। राहुल चोपड़ा 1 रन और वैन डर मैर्वे 2 रन पर नाबाद रहे।
टीम ने 7 विकेट के खोकर 170 रन बनाए।
दुबई कैपिटल्स की ओर से डेनियल सैम्स को 3 विकेट मिले। वहीं, क्रिस वोक्स और महीश तीक्षणा को 2-2 सफलताएं मिलीं।


चार्ल्स ने मैच विनिंग नॉक खेला
टारगेट का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की ओर से मार्टिन गप्टिल और जॉनसन चार्ल्स ने पारी की शुरुआत की। गप्टिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि चार्ल्स दूसरे छोर पर टिके रहे।
कप्तान टॉम कोहोलर कैडमोर 3 रन, निरोशन डिकवेला 7 रन और लुईस ग्रेगरी 16 रन बनाकर आउट हुए। चार्ल्स ने 51 बॉल में 93 रन की पारी खेली। बसिल हमीद 24 रन और डेनियल सैम्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम ने 18.5 ओवर में 5 विकेट रहते टारगेट चेज कर लिया। दुबई की ओर से दुश्मंथा चमीरा ने ही सभी 4 विकेट लिए। जबकि गप्टिल रन आउट हुए।
