स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पिच धीमी करवाई थी।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारत को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पिच से छेड़छाड़ करने का नुकसान झेलना पड़ा। टीम अपने ही प्लान में फंस गई और पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पैट कमिंस ने पहले मैच की गलती से सीख ली और टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।
19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
अपने ही प्लान में फंस गई टीम इंडिया
कैफ ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं वहां 3 दिन तक था। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने भी 3 दिन तक हर दिन पिच इंस्पेक्ट की। दोनों करीब एक घंटे तक पिच के पास ही खड़े रहते थे। मैंने पिच को अपना रंग बदलते हुए देखा। पिच पर पानी नहीं डाला जा रहा था, ट्रैक पर घास भी नहीं थी।
भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धीमी पिच देना चाहता था। भले ही लोगों को विश्वास न हो लेकिन यही सच्चाई है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराने का प्लान तो बनाया लेकिन टीम पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने ही प्लान में फंस गई।’

कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप में टीम इंडिया 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।
होम पिच का ज्यादा ही फायदा उठाया
कैफ बोले, ‘ऑस्ट्रेलिया में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज थे। उन्हें कमजोर बनाने के लिए भारत ने स्लो पिच बनवाई, लेकिन यही हमारी गलती थी।
लोग कहते हैं कि पिच क्यूरेटर पर किसी का दबाव नहीं होता, यह बकवास है। जब आप पिच के पास घूमते हैं तो बस इतना ही कहना होता है, पानी मत डालो, घास कम रखो। यह सच्चाई है और ऐसा ही होता है। अगर आप घर में खेल रहे हो तो ऐसा होना भी चाहिए लेकिन भारत ने होम कंडीशन का कुछ ज्यादा ही फायदा उठाया।’
कमिंस ने गलतियों से सीखा और दिमाग लगाया
कैफ बोले, ‘पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया के कप्तान) ने चेन्नई में पहले मैच की गलती से सीखा। वहां शुरुआत में पहले बैटिंग करना मुश्किल था। कोई भी फाइनल में पहले फील्डिंग करने के बारे में नहीं सोचता लेकिन कमिंस ने ऐसा किया। हमने पिच से छेड़छाड़ कर बहुत बड़ी गलती कर दी।’

धीमी पिच पर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 240 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 44वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया था।
ICC पिच कंसल्टेंट ने फाइनल से पहले दिया था इस्तीफा
PTI के अनुसार, वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले ICC के पिच कंसल्टेंट एंडी एटकिन्सन ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि BCCI अधिकारियों ने कहा था कि एटकिन्सन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था।
BCCI सूत्रों ने बताया, ‘एंडी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था, इसलिए उन्हें टूर्नामेंट खत्म होने से पहले पद छोड़ना पड़ा। यहां कॉन्ट्रोवर्सी बनाने की जरूरत नहीं है। ऐसा भी कोई नियम नहीं है कि फाइनल से पहले ICC के पिच कंसल्टेंट का मौजूद होना जरूरी है।’

ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर 2023 की रात भारत को हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
ICC ने फाइनल की पिच को माना था औसत
BCCI पर पहले से इस्तेमाल हुई पिच पर सेमीफाइनल करवाने के आरोप भी लगे थे। हालांकि, ICC ने बाद में साफ कर दिया था कि नॉकआउट मैच फ्रेश पिच पर ही कराने का कोई नियम नहीं है। एटकिंसन के इस्तीफे के बारे में भी ICC को पहले से पता था।
ICC ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को औसत रेटिंग दी थी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में हुए सेमीफाइनल और भारत-पाकिस्तान मैच की पिच को भी ICC ने औसत रेटिंग ही दी थी।