मुंबई: साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर कबीर खान कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। ‘चंदू चैंपियन’ से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक काफी आकर्षक है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा में कार्तिक अपने अब तक निभाए सभी किरदारों से अलग नजर आ रहे हैं।
गणतंत्र दिवस पर जारी किए गए इस फर्स्ट लुक में कार्तिक पूरी तरह से एक सैनिक के गेटअप में नजर आ रहे थे। इस फोटो को कैप्शन देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘चैंपियन बनना भारतीयों के खून में है! जय हिन्द। जब आपके सीने पर भारत लिखा है तो ये एक अलग अहसास होता है। एक रियल हीरो की भूमिका निभाने पर गर्व है। एक आदमी जो हार मानने से इनकार करता है।’
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अच्छा वीएफएक्स देखने को मिलेगा। कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आए थे।