- Hindi News
- Sports
- Champions League 2024 Real Madrid Reached The Champions League Quarter finals As Vinicius Junior
54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

UEFA चैंपियंस लीग में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। बुधवार को घरेलू मैदान पर आरबी लीपजिंग के साथ दूसरे लेग में 1-1 से ड्रॉ रहा। कुल 2-1 के स्कोर के साथ अंतिम 8 में प्रवेश किया। इससे पहले रियल मैड्रिड ने अंतिम 16 के पहले लेग में 1-0 से जीत दर्ज की थी। मैड्रिड के लिए एक मात्र गोल विनीसियस जूनियर ने किया।
मैड्रिड के विनीसियस जूनियर ने मैच के 65वें मिनट में गोल किया।
लीपजिंग ने शुरुआत में दो मौके गंवाए
मैच में लीपजिंग ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि, टीम शुरुआत में मिले मौके को भुनाने में सफल नहीं हो पाई। टीम के फॉरवर्ड लोइस ओपेंडा ने गोल करने के दो अच्छे मौके गंवा दिए। पहला हाफ दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई।
दूसरे हाफ के शुरुआत में हुआ विवाद
दूसरे हाफ के शुरुआत में ही रेफरी के फैसले को लेकर विवाद हो गया। दरअसल मैड्रिड के प्लेयर विनीसियस जूनियर ने आरबी लीपजिंग के विली ओर्बन पर पीछे से अटैक किया और फिर उन्हें धकेल दिया। जिसके बाद रेफरी ने उन्हें येलो कार्ड दिया, जिसको लेकर सवाल उठे। रेफरी विनीसियस को रेड कार्ड देकर बाहर भेज सकते थे। मैच के 65वें मिनट में ब्राजीलियाई खिलाड़ी विनीसियस ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि चार मिनट बाद ही ओर्बन ने हेडर के जरिए गोल कर लीपजिंग को 1-1 से बराबरी दिला दी।
इसके बाद दोनों ही टीमें अंतिम समय तक गोल करने में असफल रहीं और मैच 1-1 से ड्रॉ रहा, चूंकि पहले लेग में मैड्रिड ने लीपजिंग को 1-0 से हराया था, इसलिए उनसे कुल 2-1 के स्कोर के साथ अंतिम 8 में अपनी जगह बनाई।