Chaitra Month 2024 Start date Hindu calendar first month Chaitra significance Niyam Festival

Chaitra Month 2024: फाल्गुन महीना हिंदू कैलेंडर का आखिरी माह होता है, इसके बाद चैत्र महीना शुरू होता है, जो हिंदी पंचांग का पहला माह माना गया है. चैत्र महीने से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है, वहीं धार्मिक मान्यता अनुसार ब्रह्मा जी ने चैत्र महीने से ही सृष्टि की रचना की थी इसलिए इसका सबसे ज्यादा महत्व है.

चैत्र मास की पूर्णिमा चित्रा नक्षत्र में होती है इसी कारण इस महीने का नाम चैत्र पड़ा. आइए जानते हैं चैत्र माह 2024 में कब शुरू होगा, इसका महत्व, नियम, व्रत-त्योहार

चैत्र महीना 2024 कब से शुरू (Chaitra Month 2024 Date)

चैत्र महीना 26 मार्च 2024 से शुरू होगा. इसका समापन 23 अप्रैल 2024 को होगा. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष शुरू होता है. इसी दिन से मां दुर्गा का सबसे बड़ा पर्व चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है.

चैत्र माह का महत्व (Chaitra Month Significance)

चैत्र माह में ही भगवान विष्णु ने दशावतार में से पहला मत्स्य अवतार लिया था. श्रीहरि ने प्रलयकाल में अथाह जलराशि में से मनु की नौका को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था. इसके बाद मनु से ही नई सृष्टि की शुरुआत हुई थी. चैत्र माह में सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है, इसके बाद सौर कैलेंडर की शुरुआत होती है.

चैत्र माह में क्या करें (Chaitra Month Dos)

  • चैत्र माह में सूर्योदय से पहले उठकर ध्यान और योग करें.इससे आप तनाव मुक्त और स्वस्थ्य रहते हैं.
  • सूर्य और मां दुर्गा, राम जी की उपासना करना चाहिए. इससे हर संकट दूर होता है.
  • चैत्र महीने के दौरान नियम से पेड़-पौधों को जल से सींचें. इससे कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है.

चैत्र माह में क्या न करें (Chaitra Month dont’s)

  • ये महीना भक्ति और संयम का माना जाता है. इस महीने से ही वसंत ऋतु विदा और ग्रीष्म ऋतु आरंभ होती है. गर्मी बढ़ने लगती है, प्रकृति के बदलाव के वातावरण में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ स्वास्थ के प्रति विशेष सावधानियां रखें. इस महीने से बासी भोजन न खाएं.
  • चैत्र महीने में भोजन में अनाज का उपयोग कम से कम और फलों का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए.
  • किसी को तन-मन से चोट न पहुंचाएं

चैत्र माह 2024 व्रत-त्योहार (Chaitra Month 2024 Vrat Festival)

26 मार्च 2024 (मंगलवार) – चैत्र माह शुरू

27 मार्च 2024 (बुधवार) – होली भाई दूज

28 मार्च 2024 (गुरुवार)- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

30 मार्च 2024 (शनिवार) – रंग पंचमी

1 अप्रैल 2024 (सोमवार) – शीतला सप्तमी

2 अप्रैल 2024 (मंगलवार) – शीतला अष्टमी

5 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) – पापमोचनी एकादशी, पंचक शुरू

6 अप्रैल 2024 (शनिवार) – शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)

7 अप्रैल 2024 (रविवार) – मासिक शिवरात्रि

8 अप्रैल 2024 (सोमवार) – चैत्र अमावस्या, सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण

9 अप्रैल 2024 (मंगलवार) – चैत्र नवरात्रि, उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती

10 अप्रैल 2024 (बुधवार) – चेटी चंड

11 अप्रैल 2024 (गुरुवार) – गणगौर, मत्स्य जयंती

12 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) – विनायक चतुर्थी

13 अप्रैल 2024 (शनिवार) – मेष संक्रांति, सोलर नववर्ष शुरू

14 अप्रैल 2024 (रविवार) – यमुना छठ

16 अप्रैल 2024 (मंगलवार) – महातारा जयंती

17 अप्रैल 2024 (बुधवार) –  चैत्र नवरात्रि पारणा, रामनवमी, स्वामी नारायण जयंती

19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) –  कामदा एकादशी

21 अप्रैल 2024 (रविवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल), महावीर स्वामी जयंती

Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नव वर्ष 2024 कब होगा शुरू ? जानें विक्रम संवत 2081 से जुड़ी सारी जानकारी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *