CEO Bhavish Aggarwal unveils ‘Ola Solo’, India’s first autonomous electric scooter with AI features | ओला ने दिखाई बिना ड्राइवर चलने वाले स्कूटर की झलक: ‘ओला सोलो’ भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, इसमें सेल्फ चार्जिंग का भी फीचर

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Auto
  • CEO Bhavish Aggarwal Unveils ‘Ola Solo’, India’s First Autonomous Electric Scooter With AI Features

नई दिल्ली53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ओला सोलो’

ओला इलेक्ट्रिक अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ओला सोलो’ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो बिना ड्राइवर के चल सकेगा।

कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कूटर को पेश करते हुए लिखा, ‘ओला सोलो सिर्फ एक स्कूटर नहीं है, यह व्हील्स (पहियों) पर होने वाली रेवोल्यूशन है। टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेडिशन को मिलाने वाली ड्राइवर लेस राइड, एक स्मार्ट, क्लीन और ज्यादा ऑटोनॉमस फ्यूजर का रास्ता दिखाती है।

ओला सोलो: फीचर्स
ओला सोलो में मल्टीलिंगुअल वॉइस, फेशियल रिकॉग्निशन एंड हेलमेट एक्टिवेशन, समन मोड, विश्राम मोड, ह्यूमन मोड और ब्राइब्रेटिंग सीट अलर्ट सहित अन्य फीचर्स मिलेंगे। आइए खुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं-

  • मल्टीलिंगुअल वॉइस: एक्टिवेट करने पर अपकमिंग स्कूटर में क्रुत्रिम वॉइस अल टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से 22 लैंग्वेज में ओला सोलो से इंटरैक्ट कर पाएंगे।
  • फेशियल रिकॉग्निशन एंड हेलमेट एक्टिवेशन: एडिशन सिक्योरिटी और एश्योर्ड सेफ्टी के लिए इसमें फेशियल रिकॉग्निशन और हेलमेट एक्टिवेशन का फीचर दिया गया है।
  • समन मोड: ओला ऐप और जाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके जरिए ड्राइवर लेस राइड के जरिए ओला सोलो आपको पिक कर लेगी।
  • विश्राम मोड: जब ओला सोलो की बैटरी खत्म होने वाली होगी तो इस मोड में वह आस-पास का चार्जिंग स्टेशन सर्च करके बैटरी चार्ज कर लेगी।
  • ब्राइब्रेटिंग सीट अलर्ट: संभावित खतरों और अपकमिंग टर्न के लिए अलर्ट करने के लिए सीट में थोड़ा ब्राइब्रेशन महसूस होगा।

ओला सोलो: ब्रेक-थ्रू टेक्नोलॉजी
कंपनी ने बताया है कि न्यू ओला सोलो के हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर, सभी कंपोनेंट और इनोवेशन को खुद ओला ने ही किया है। इसके साथ ही इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी इन हाउस की गई है। ओला ने इस ब्रेक-थ्रू टेक्नोलॉजी बताया है।

भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा,’आपसे एक नये प्रोडक्ट का वादा किया था और वह यहां है! पेश है ‘ओला सोलो – भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर।’ सोलो एक पूरी तरह से ऑटोनॉमस, AI इनेबल्ड और ट्रैफिक स्मार्ट स्कूटर है। यात्रा करें या अपना खुद का सोलो वाहन चलाएं।

हम राइड हेलिंग और लोकर कॉमर्स को डिसटप कर देंगे! हमारी इंजीनियरिंग टीम का एक और कारनामा। इमेजिनेशन -> रियलिटी। उन्होंने इसे ओला इलेक्ट्रिक, ओला कैब्स और क्रुत्रिम के बीच ग्रेट कोलैबोरेशन बताया है।’

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *