Central University Of Jharkhand Under Graduate Admission 2024 By CUET UG Apply Before 26 March at cuj.ac.in

Central University Of Jharkhand Admission 2024: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड साल 2009 में स्थापित की गई थी. ये सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एक्ट 2009 के पहले शेड्यूल के अंतर्गत बनी थी. इसके पहले वाइस चांसलर डारलैंडो खथिंग थे. ये गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा फंडेड यूनिवर्सिटी है जिसके बहुत से कोर्स स्टूडेंट्स के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. यहां के इंटीग्रेटेड बीटेक और एमटेक प्रोग्राम साथ ही इंटीग्रेटेड बीएससी और एमएससी प्रोग्राम स्टूडेंट्स के बीच खासे पसंद किए जाते हैं. जानते हैं यहां एडमिशन कैसे मिलता है.

सीयूईटी स्कोर की पड़ेगी जरूरत

सीयूजे, रांची के यूजी कोर्स में प्रवेश पाने के लिए कैंडिडेट्स को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट पास करना होता है. यूजी और पीजी दोनों ही तरह के कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा पास करनी होगी. इसके स्कोर के आधार पर ही उन्हें प्रवेश मिलेगा.

क्या है लास्ट डेट

सीयूजे, रांची के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स 26 मार्च 2024 के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि यहां के यूजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन केवल ऑफिशियल वेबसाइट से हो सकते है. इसके लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका पता ये है – cuj.ac.in. यहीं से आप डिटेल और अपडेट भी पता कर सकते हैं.

क्या है एलिजबिलिटी

सीयूजे के इंटीग्रेडेट बीटेक-एमटेक और इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. बीटेक के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 40 परसेंट है. सेलेक्शन सीयूईटी यूजी के बेस पर होगा. बीएससी के लिए भी योग्यता यही है बस मार्क्स 50 परसेंट जनरल कैटेगरी के लिए और 50 परसेंट आरक्षित श्रेणी के लिए हैं.

यहां से बीए, बीएड, एलएलएम, पीजी डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स वगैरह भी किए जा सकते हैं. सभी के लिए पात्रता से लेकर आवेदन के फॉर्म भरने तक नियम अलग हैं. बेहतर होगा डिटेल में जानकारी वेबसाइट से इकट्ठा कर लें.

यह भी पढ़ें: 10वीं-12वीं पास भी पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *