central government employees da has increased know how many allowances they get

Central Government Employees: हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को डा 46% से बढ़कर अब 50% कर दिया है. होली से पहले ही केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. हर साल डीए यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है और यह लगातार तीसरी बार है कि 4% डीए बढ़ाया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से डीए ही नहीं. बल्कि और भी कई सारे भत्ते दिए जाते हैं आईए जानते हैं केंद्रीय कर्मचारियों को और कितने भत्ते मिलते हैं. 

मिलता है घर के लिए भी भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को दिए के अलावा रहने के लिए भी बता दिया जाता है. जिसे हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए भी कहा जाता है. डीए की तरह यह सभी कर्मचारियों को एक समान नहीं मिलता. हर शहरों के हिसाब से अलग-अलग फीस दिया जाता है. इसके लिए सातवें वेतन आयोग के तहत शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. यह कैटेगरी हैं X,Y और Z. इसी के हिसाब से कर्मचारियों को हरा दिया जाता है. हाल ही में सरकार में  एचआरए में भी बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. जिसमें नए ऐलान के बाद से X में 30 ,Y में 20 और Z में 10 फीसदी एचआरए दिया जाएगा. 

और मिलते हैं यह भत्ते

केंद्रीय कर्मचारियों का सरकार पूरा ख्याल रखती है. डीए, एचआरए के अलावा भी और बहुत से भत्ते केंद्रीय कर्मचारियों  के दिए जाते हैं. जिनमें बच्चों की पढ़ाई के खर्चे के लिए चाइल्ड एजुकेशन एलाउंस दिया जाता है. तो ट्रांसफर होने पर और ऑफिस आने जाने के लिए ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाता है.इसके साथ ही ड्रेस एलाउंस भी मिलता है और चाइल्ड केयर से जुड़े हुए बाकी अलाउंस भी केंद्रीय कर्मचारियों दिए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या आम आदमी भी कर सकता है असली और नकली दवा की पहचान? आसान तरीकों से जानें हर बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *