celebrity masterchef archana Gautam cried said she had a breakup farah khan slammed | Celebrity Masterchef: अर्चना ने शो में रोया ब्रेकअप का दुखड़ा, फराह खान बोलीं

Celebrity Masterchef: बिग बॉस फेम अर्चना गौतम अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वो शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने निक्की तंबोली के साथ पेयर में कुकिंग थी. अर्चना और निक्की की डिश टॉप डिश थी और वो लोग पूरे हफ्ते के लिए सुरक्षित हो गई थीं. अब हाल ही के एक एपिसोड में अर्चना थोड़ा लेट हो गई थीं, तो फराह ने पूछा कि वो लेट क्यों आई हैं इस पर अर्चना ने बताया कि उनका ब्रेकअप हो गया है. 

बता दें कि शो को फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना जज कर रहे हैं.

फूट-फूटकर रोईं अर्चना गौतम  

अर्चना गौतम अपने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए फूट-फूटकर रोती हैं. अर्चना कहती हैं कि डिस्टेंस बहुत आ गया है. बात नहीं कर पाती हूं. रात को सो जाती हूं. ये सुनकर फराह कहती हैं- ‘अर्चना अगर आपका बॉयफ्रेंड ये नहीं समझ रहा है कि आप दिन रात काम कर रही हो और आप थक गई हो तो उसे नरक में जाना चाहिए. मैं सभी लड़कियों से कह रही हूं.’


फिर अर्चना कहती हैं कि मैम गलतफहमी हो गई हैं. मैं समझा नहीं पा रही हूं. तो फराह ने कहा ये जो तू आज कर रही है न मैं बहुत पहले इन चीजों से गुजर चुकी हूं. अगर मैंने ऐसे सोचा होता कि बॉयफ्रेंड को अहमियत दो करियर को नहीं तो मैं आज इन दोनों के बीच में नहीं खड़ी होती.

फिर रणवीर बरार कहते हैं- जिसको जो मिलना होता है न वो उसको मिल जाता है अर्चना ये याद रखना तो कभी खुशी में ज्यादा खुश और गम में ज्यादा दुखी मत होना. अगर लिखा होगा न तो मिल जाएगा. नहीं लिखा होता नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- महाराणा प्रताप फेम 23 साल की एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, पैर में आईं चोटें, बोलीं- बहुत दर्द में हूं

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *