CBSE sent the syllabus of bridge course to schools NCERT released the bridge course for class 6 students – सीबीएसई ने स्कूलों को भेजा ब्रिज कोर्स का सिलेबस, कक्षा 6 के छात्रों के लिए NCERT ने जारी किया ब्रिज कोर्स, Education News

ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा वि‌द्यालयी शिक्षा (एनसीएफ-एसई) 2023 के अनुसार कक्षा 3 और 6 में नए पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन व परिपालन के बारे में स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है। बोर्ड ने एनसीईआरटी द्वारा जारी ब्रिज कोर्स का लिंक भी सभी स्कूलों को भेजा है। इसमें कक्षा 6 के विषयों की पीडीएफ कॉपी है। जिससे शिक्षक, छात्र और अभिभावक तीनों इसका उपयोग कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने वि‌द्यालयी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा विद्यालयी शिक्षा (एनसीएफ-एसई) के अनुसार कक्षा 3 की पाठ्य पुस्तक हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित के साथ-साथ कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं हमारे आसपास की दुनिया विषयक पुस्तकों को अंतिम रूप दे दिया है।

इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को पुराने पाठ्यक्रम से नए पाठ्यक्रम में सुचारु रूप से स्थानांतरित करने तथा रुचिकर ढंग से पढ़ाई का वातावरण प्रदान करने के लिए  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने शिक्षकों के लिए विषयवार दिशानिर्देश भी दिए हैं।

इसमें कक्षा 6 के लिए ब्रिज कोर्स है और कक्षा 3 के लिए दो सप्ताह का आधारभूत कार्यक्रम शामिल है। बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 6 के लिए एनसीईआरटी की वेबसाइट से संबंधित पीडीएफ विषय के अनुसार प्राप्त किये जा सकते हैं। इसकी जानकारी इस प्रकार है-कक्षा 6 के लिए ब्रिज कोर्स दिशा-निर्देश https://ncert.nic.in/pdf/Bridge_Month_Program/Grade6/BMP_Grade-6-Guidelines.pdf से प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा 10 विषयों के पीडीएफ लिंक भी स्कूलों को भेजा है। 

बोर्ड ने सभी संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रमुखों से अनुरोध है कि वे अपने शिक्षकों के बीच इस जानकारी का प्रसार करें एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप विद्यार्थियों को समय शिक्षण युक्त वातावरण प्रदान करने तथा इन पाठ्य सामग्रियों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें। 

विषय- लिंक

संस्कृत–

कला शिक्षा–

अंग्रेजी-

विज्ञान–

हिंदी-

शारीरिक शिक्षा–

व्यावसायिक शिक्षा–

सामाजिक विज्ञान–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *