CBSE Office Soon in Dubai PM Modi Announced in Ahlan Modi Event in Abu Dhabi Dubai IIT Delhi Abu Dhabi

Ahlan Modi Event In Abu Dhabi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का ऑफिस जल्द ही दुबई में खोला जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध मे अबू धाबी में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की. पीएम यहां ‘अहलान मोदी’ इवेंट के दौरान बोल रहे थे जब उन्होंने कहा कि दुबई में पढ़ने वाले 1.5 लाख से ज्यादा भारतीय छात्रों के लिए कई तरह के इंतजाम किए जाएंगे. इनमें से एक है यहां सीबीएसई ऑफिस का खुलना. जानते हैं उन्होंने इस बारे में और क्या कहा.

क्या कहा पीएम ने

पीएम मोदी ने इवेंट के दौरान कहा कि यूएई के स्कूलों में डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि मास्टर्स कोर्स के लिए पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली का कैम्पस खुला है और अब कुछ ही दिनों में सीबीएसई का ऑफिस भी खोला जाएगा. ये संस्थान यहां की इंडियन कम्यूनिटी को बेस्ट एजुकेशन देने में मदद करेंगे.

दोनों देश के युवाओं को जोड़ने का काम करेगा

आईआईटी दिल्ल के अबू धाबी कैंपस के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कैंपस दोनों देश के युवाओं को जोड़ने का काम करेगा. इससे इंडिया और यूएई के संबंधों के बीच एक नये चैप्टर की शुरुआत होगी और दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ेगा. यूएई में आईआईटी दिल्ली के कैंपस की स्थापना के बारे में इंडिया और यूएई दोनों ही जगहों के नेताओं ने फरवरी 2022 में सोचा था.

विभिन्न राज्यों से आए लोग

इस इवेंट में आगे बोलते हुए पीएम ने इंडिया और यूएई की दोस्ती की सरहाना भी की. उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने लोग भारत के विभिन्न राज्यों से आए हैं. उन्होंने कहा कि आज इस प्रोग्राम में इतिहास रचा गया है. यहां के लोग विभिन्न कोनों और राज्यों से आए हैं लेकिन सभी के दिल आपस में जुड़े हुए हैं. यहां मौजूद हर दिल की धड़कन कह रही है – भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद.

यह भी पढ़ें: एक पेपर बिगड़ जाए तो उसके स्ट्रेस में खराब न करें आगे के एग्जाम, ऐसे हैंडल करें सिचुएशन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *