CBSE CTET EXAM 2024 Marksheet will be visible on DigiLocker results at ctetnicin – CBSE CTET EXAM 2024: डिजीलॉकर पर दिखेगी मार्कशीट, यहां जानें- कब जारी होंगे परिणाम , Education News

ऐप पर पढ़ें

CBSE CTET EXAM 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 21 जनवरी को देश के 135 शहरों के 3418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पेपर-1 (कक्षा 1 से 5) के लिए 9,58,193 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए 17,35,333 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। CTET 2024 जनवरी सत्र के लिए कुल 26,93526 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से लगभग 84 प्रतिशत परीक्षा में उपस्थित हुए थे। अब उम्मीदवार बेसब्री से परिणाम और आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, एक बार परिणाम जारी होने के बाद स्कोर कार्ड डिजीलॉकर पर देखे जा सकते हैं।

CTET परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं – पेपर -1 कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षकों के लिए  जबकि पेपर -2 कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षकों के लिए आयोजित किए जाते हैं। इस बार पेपर 2 का आयोजन पहले किया गया था।

बता दें, बोर्ड ने आगे सूचित किया है कि पिछले वर्षों की तरह, उम्मीदवारों को डिजीलॉकर के माध्यम से डिजिटल मार्कशीट और एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट प्राप्त होंगे। सभी उपस्थित उम्मीदवारों के डिजीलॉकर अकाउंट्स बनाए जाएंगे और अकाउंट क्रेडेंशियल उम्मीदवारों को सीबीएसई के साथ रजिस्ट्रर उनके मोबाइल नंबरों पर सूचित किया जाएगा। जिसके बाद उम्मदीवार आसानी से अपनी मार्कशीट देख सकेंगे।

कैसी रही थी CTET परीक्षा

CTET पेपर के बारे में छात्रों ने कहा परीक्षा का स्तर मॉडरेट था। परीक्षा पिछली बार की तुलना में आसान नहीं थी। परीक्षा को पूरा करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाता है। जो  उम्मीदवारों को इस बार कम लगा। एक अन्य छात्र ने कहा कि पेपर लंबा था और समय कम लग रहा था। वहीं इस बार सीबीएसई ने पेपर 2 का आयोजन पहले किया, इससे पेपर के स्तर पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। परीक्षा काफी लंबी थी। वहीं परीक्षा का पूरा पैटर्न सिलेबस पर आधारित था। कुछ अलग से नहीं पूछा गया था। वहीं आपको बता दें, अभी तक CTET रिजल्ट से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। पहले प्रोविजनल आसंर की जारी की जाएगी। जिसके बाद ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा। फिर सभी ऑब्जेक्शन की समीक्षा करने के बाद रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर  की जारी की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *