ऐप पर पढ़ें
CBSE Class 10 and 12 Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा पहले ही समाप्त हो चुकी है और कक्षा 12वीं की परीक्षा चल रही है। वहीं छात्र और अभिभावक जानना चाह रहे हैं कि दोनों कक्षाओं के लिए रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा। हालांकि अभी तक सीबीएसई की ओर से रिजल्ट की तारीख के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
वहीं रिजल्ट को लेकर पिछले सा के ट्रेंड देखें तो नतीजे मई 2024 में किसी समय घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई ने छात्रों के लिए रिजल्ट चेकिंग प्रोसेस को आसान बनाएगी, ताकि आसानी से, बिना किसी दिक्कत के छात्र रिजल्ट देख सकें। आइए जानते हैं रिजल्ट जारी होने के बाद किन- किन माध्यम से स्कोर देखें जा सकते हैं।
– आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट
cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे। छात्रों को सबसे पहले रिजल्ट का लिंक इन्हीं वेबसाइट्स पर दिखेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है, इनके अलावा वे किसी अन्य. वेबसाइट्स पर भरोसा न करें।
– SMS सर्विस के जरिए रिजल्ट
सीबीएसई अक्सर रिजल्ट का अलर्ट देने के लिए एक SMS सर्विस प्रदान करता है। छात्र सीधे अपने मोबाइल फोन पर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। SMS के जरिए कैसे रिजल्ट मिलेगा, इसके बारे में अधिक जानकारी सीबीएसई जल्द जानकारी शेयर करेगा।
– डिजीलॉकर के जरिए रिजल्ट
सीबीएसई रिजल्ट अक्सर डिजीलॉकर पर अपलोड किए जाते हैं, जो भारत सरकार के ओर से लॉन्च की गई एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म है। छात्र डिजीलॉकर पर एक अकाउंट बना सकते हैं और अपनी सीबीएसई मार्कशीट और सर्टिफिकेट को डिजिटल फॉर्मेट से एक्सेस कर सकते हैं।
– स्कूल की वेबसाइट्स के जरिए रिजल्ट
सीबीएसई से संबद्ध कई स्कूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे की घोषणा करता है। रिजल्ट की घोषणाओं पर अपडेट के लिए छात्र अपने स्कूल की वेबसाइट पर जा सकते हैं।