CBSE Board Exam Class 10th-12th 2024know how start revision see tips – CBSE Board: बिना रिवीजन अधूरी है बोर्ड परीक्षा की तैयारी, करते समय इन बातों का रखें ध्यान, पढ़ें Tips , Education News

ऐप पर पढ़ें

CBSE Board Exam Class 10th-12th 2024: जनवरी का महीना खत्म होने जा रहा है और बोर्ड परीक्षा नजदीक आ रही है। आज से  सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं केवल 30 दिन दूर हैं। परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होने जा रही है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह जान लें एक महीने में  रिवीजन की प्रक्रिया कैसी होनी चाहिए और  रिवीजन के दौरान किन बातों का खास ध्यान रखना होगा। बता दें, सही  तरह से की गई रिवीजन के आधार पर ही आप परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल कर सकेंगे।  पढ़ें टिप्स

– अब समय कम है, ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है वह नया चैप्टर पढ़ने से बचें। इसलिए अब बाकी बचे दिनों में रिवीजन पर पूरा फोकस करें।

– सबसे पहले रिवीजन के लिए टाइम टेबल सेट करें। जिसमें लिखा हो कि किस विषय के लिए रिवीजन शुरू करना है और उसमें कितना समय लगेगा।

– रिवीजन के लिए पहले प्रत्येक विषय को चैप्टर्स और टॉपिक्स को बांट लीजिए। फिर उन सभी विषयों को उनके महत्व और आपकी समझ के आधार पर कवर करने के लिए दिन तय करें। याद रखें अब समय कम है ऐसे में आप जो भी प्लान बनाएं उन्हें पूरा करने की कोशिश करें।

– छात्रों क सलाह दी जाती है वह एक दम से खुद पर प्रेशर न लें और सबसे पहले उन विषयों, टॉपिक्स की रिवीजन करें जो उन्हें सबसे आसान लगते हैं। ऐसा करने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

– इसी के साथ रिवीजन के दौरान उन टॉपिक्स की पहचान करें जहां आपको ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। बता दें रिवीजन के साथ साथ छात्रों को नोट्स बनाने की भी सलाह दी जाती है। ये नोट्स परीक्षा के अंतिम दिनों में काफी काम आएंगे।

– एक साथ सारे विषयों की रिवीजन शुरू करने की गलती न करें। रिवीजन की शुरुआत आप दो चैप्टर्स के साथ कर सकते हैं। कई बार छात्र जल्दी जल्दी ही रिवीजन का काम खत्म करना चाहते हैं, लेकिन याद रखें अगर आप सही से रिवीजन नहीं की तो इसका असर आपकी फाइनल परीक्षा पर पड़ेगा।

–  रिवीजन करते समये टॉपिक्स के कॉन्सेप्ट्स को समझने और सवालों को  हल करने की कोशिश करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *