ऐप पर पढ़ें
CBSE Class 10 Science Important Diagrams: सीबीएसई कक्षा 10वीं की साइंस सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन 8 मार्च को किया जाएगा। साइंस एक ऐसा सब्जेक्ट हैं, जिसमें छात्र आसानी से अच्छे स्कोर कवर कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, डायग्राम की मदद से आप कैसे साइंस में अच्छे स्कोर हासिल कर सकते हैं और कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में कौन- कौन से डायग्राम पूछे जा सकते हैं।
Human Digestive System यानी मानव पाचन तंत्र
कक्षा 10वीं में Human Digestive System यानी मानव पाचन तंत्र से जुड़े प्रश्न जरूर पूछे जा सकते हैं। जिसमें मानव पाचन तंत्र का डायग्राम भी बनाना होगा। पाचन तंत्र का प्राथमिक कार्य भोजन को यंत्रवत् और एंजाइमों के उपयोग से तोड़ना है ताकि ऊर्जा जारी की जा सके जिसका उपयोग शरीर द्वारा विभिन्न कार्यों को करने और शरीर की कोशिकाओं को मजबूत बनाने के लिए किया जा सके। नीचे आप डायग्राम देख सकते हैं। बता दें, ये डायग्राम NCERT की आधिकारिक साइट ncert.nic.in से लिया गया है।
Nutrition in Amoeba यानी अमीबा में पोषण
अमीबा एक कोषकीय और सर्वाहारी जीवन होता है। इसमें भोजन के पाचन के लिए विशिष्ट अंग नहीं पाए जाते। अमीबा में पोषण निम्न चरणों में होता है, जो है, अन्त: ग्रहण, पाचन, अवशोषण, स्वांगीकरण,बहिक्षेपण। नीचे आप डायग्राम देख सकते हैं। बता दें, ये डायग्राम NCERT की आधिकारिक ncert.nic.in साइट से लिया गया है।
Human Heart यानी मानव हृदय
हृदय एक मांसपेशीय अंग है जो हमारे शरीर के विभिन्न ऊतकों तक रक्त पंप करने में मदद करता है। हृदय में ऑक्सीजनयुक्त और ऑक्सीजन रहित रक्त के मिश्रण को रोकने के लिए अलग-अलग कक्ष होते हैं। हृदय के ऊपरी कक्षों को अटरिया (Aorta) कहा जाता है और हृदय के निचले कक्षों को निलय कहा जाता है। छात्र मानव हृदय का डायग्राम नीचे देख सकते हैं। बता दें, ये डायग्राम NCERT की आधिकारिक ncert.nic.in साइट से लिया गया है।