CBSE के सिलेबस का यह चैप्टर क्यों हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल? लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स, जानकर रह जाएंगे हैरान

<p style="text-align: justify;">हाल ही में विभिन्न बोर्डों की परिक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. लेकिन फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा सीबीएसई बोर्ड की हो रही है. जिसका कारण बोर्ड परीक्षा नहीं क्लास 9 की किताब में मौजूद एक चैप्टर है. जिस पर बीते कुछ समय में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें क्लास 9वीं की वैल्यू एजुकेशन टेस्ट बुक का एक चैप्टर है. इस चैप्टर का नाम डेटिंग और रिलेशनशिप है. इस चैप्टर में घोस्टिंग, कैट फिशिंग और साइबर बुलिंग जैसी बातों पर फोकस किया गया है. इस चैप्टर को लोग अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं कोई इसे अच्छा कदम बता रहा है तो कोई इस पर मजाकिया पोस्ट कर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि इस चैप्टर को आजकल के परिवेश के हिसाब से जरूरी माना जा रहा है. बच्चों को शुरुआत से माता-पिता बुलिंग, फिशिंग आदि को लेकर सतर्क रहने के लिए कहते हैं. लेकिन कई बच्चे उनकी बातों को ठीक ढंग से नहीं समझ पाते हैं. ऐसे में ये चैप्टर उनकी जिंदगी में काफी उपयोगी साबित हो सकता है. &nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">9th class textbooks nowadays 🥰🙏🏻 <a href="https://t.co/WcllP4vMn3">pic.twitter.com/WcllP4vMn3</a></p>
&mdash; khushi (@nashpateee) <a href="https://twitter.com/nashpateee/status/1752336568147386620?ref_src=twsrc%5Etfw">January 30, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया &nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस चैप्टर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के मध्य चर्चा भी शुरू हो गई है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद बहुत से लोग अपने स्कूल के दिनों को याद कर रहे हैं. इस पोस्ट को अभी तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही इस पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट भी हैं. कई यूजर्स ने इस तरह के चैप्टर को बेहद जरूरी भी बताया. साथ ही उन्होंने सीबीएसई की सराहना भी की. एक अन्य यूजर ने कहा कि मुझे पूरा चैप्टर पढ़ना है. वहीं, एक और यूजर ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक सकारात्मक कदम है. इंटरनेट के इस युग में बच्चों को बहुत सारी चीज़ों का सामना करना पड़ता है. बच्चों को खुद को और अपने साथियों को समझने के बारे में सिखाने से उन्हें लंबे समय में फायदा होगा.​</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी में आखिर क्यों बना हुआ है सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का दबदबा?" href="https://www.abplive.com/education/cuet-ug-2024-why-central-universities-dominating-in-this-entrance-exam-nta-2599729" target="_blank" rel="noopener">CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी में आखिर क्यों बना हुआ है सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का दबदबा?</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *