CBI filed charge sheet against YouTuber Deepti, Sri devi, youtuber, PM modi, | CBI ने यूट्यूबर दीप्ति के खिलाफ चार्जशीट दायर की: श्रीदेवी की मौत पर सनसनीखेज दावों का समर्थन करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूट्यूबर और सेल्फ-डिक्लेयर्ड इन्वेस्टिगेटर दीप्ति आर पिन्निती के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। दीप्ति ने अपने चैनल के वीडियोज पर ये दावा किया था कि श्रीदेवी के निधन से जुड़े मामले में भारतीय और UAE सरकार ने कुछ फैक्ट्स छुपाए थे। मुंबई की रहने वाली वकील चांदनी शाह ने दीप्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब CBI ने शिकायत के जवाब में चार्जशीट फाइल की है।

दीप्ति भुवनेश्वर की रहने वाली हैं।

दीप्ति भुवनेश्वर की रहने वाली हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला
PTI के मुताबिक, रविवार को CBI अधिकारियों ने कहा कि यूट्यूबर दीप्ति ने अपने दावों के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य ऑफिशियल्स के ‘जाली’ पत्रों का प्रमाण दिया है। दरअसल दीप्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भी सनसनीखेज आरोप लगाए थे। सुशांत का निधन साल 2020 में हुआ था। दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर श्रीदेवी और सुशांत सिंग राजपूत के निधन पर टिप्पणी की थी।

वकील चांदनी शाह ने यूट्यूबर दीप्ति और उनके वकील भरत सुरेश कामथ के खिलाफ शिकायत दर्ज की। चांदनी शाह ने बताया कि अपने वीडियो और लाइव सेशन में यूट्यूबर ने धोखे से UAE सरकार के रिकॉर्ड तैयार किए, जो कि फर्जी प्रतीत होते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया- दीप्ति ने बार-बार सरकार पर श्रीदेवी की मौत के जाली दस्तावेज तैयार करके वर्तमान सरकार की छवि खराब की है।

दीप्ति के खिलाफ IPC की धाराएं लगी हैं
स्पेशल कोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में CBI की ओर से ये भी दावा किया गया है कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दीप्ति के घर पर छापा मारा था। उनके फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि उनके लाइव सेशन के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के संदर्भ में उनके द्वारा पेश किए गए दस्तावेज फर्जी निकले। एजेंसी ने दीप्ति और उनके वकील कामथ के खिलाफ IPC की धाराएं और क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का आरोप लगाकर चार्जशीट फाइल की है।

वहीं दीप्ति ने भी चार्जशीट पर प्रतिक्रिया दी है और दावा किया है कि इस मामले के संबंध में CBI ने उनके बयान दर्ज नहीं किए।

यूट्यूबर दीप्ति भुवनेश्वर की रहने वाली हैं। वीडियो में वे खुद को एक बिजनेसवुमन कहती हैं। दीप्ति, सुशांत सिंह राजपूत, श्रीदेवी, दिशा सलियन और दूसरे बॉलीवुड से संबंधित नामों की रहस्यमय मौतों की जांच कर रही हैं।

श्रीदेवी बॉलीवुड की बेहद सफल एक्ट्रेस रही हैं
24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी की दुबई के होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 1967 में आई तमिल फिल्म ‘थुनाइवन’ में श्रीदेवी लॉर्ड मुरुगा के किरदार में थीं। श्रीदेवी ने 1975 में फिल्म ‘जूली’ से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘तोहफा’, ‘नगीना’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘गुरू’, ‘चांदनी’, ‘चालबाज’, ‘खुदा गवाह’, ‘हीर रांझा’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘चंद्रमुखी’, ‘लाडला’, ‘आर्मी’, ‘जुदाई’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *