Car Of Youth Returning After Having A Feast Fell Into The Canal Four Died In Agra – Amar Ujala Hindi News Live

car of youth returning after having a feast fell into the canal four died in agra

इसी कार में सवार थे सभी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा स्थित थाना ताजगंज क्षेत्र में शादी समारोह से दावत खाकर वापस लौट रहे युवकों की कार नहर के बंबे मे गिर जाने से चार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार देर शाम जितेंद्र पुत्र विकल सिंह उम्र 32 साल, शैलेश पुत्र भूरीसिंह उम्र 30 वर्ष, विनोद कुमार पुत्र तुकमान सिंह, योगेश पुत्र पप्पू निवासी गण गढ़ी मोहनलाल शमसाबाद नवांमील मे एक शादी समारोह में दावत खाने के लिए गए हुए थे। वापसी में नगलानाथू के पास नहर मे कार गिर गई। कार को नहर में गिरते देखकर दिगनेर के लोग दौड़ पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *