Captain With Highest Winning Percentage In IPL History MS Dhoni Rohit Sharma Virat Kohli

Highest Winning Percentage In IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान 60.38 फीसदी मुकाबले जीते हैं. अब तक आईपीएल के 212 मैचों में धोनी ने कप्तानी की हैं, जिसमें 128 जीत मिली है, जबकि 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इसके बाद रोहित शर्मा दूसरे सबसे कामयाब कप्तान हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 158 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 87 जीत मिली है, जबकि 67 मैच हारे हैं. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में 55.06 फीसदी मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं.

इस फेहरिस्त में विराट कोहली कहां हैं?

महेन्द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बाद तीसरे नंबर विराट कोहली हैं. विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 46.15 फीसदी मुकाबले जीते हैं. अब तक आरसीबी ने विराट कोहली की कप्तानी में 143 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 66 जीत मिली है, जबकि 70 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके बाद आईपीएल इतिहास में गौतम गंभीर चौथे सबसे कामयाब कप्तान हैं. गौतम गंभीर की कप्तानी में 108 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 61 जीत मिली है, जबकि 46 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.

इन फेहरिस्त में इन दिग्गजों का नाम है शामिल

वहीं, डेविड वॉर्नर ने बतौर कप्तान 52.24 फीसदी मुकाबले जीते. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 35 जीत मिली, जबकि 30 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद शेन वॉटसन हैं. आईपीएल में शेन वॉटसन ने बतौर कप्तान 52 मुकाबले खेले, जिसमें 30 जीत के अलावा 24 हार मिली. इस तरह शेन वॉटसन की कप्तानी में 54.55 फीसदी मुकाबले जीते. वीरेन्द्र सहवाग ने कप्तान के तौर पर 28 मुकाबले जीते, जबकि 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह उनकी कप्तानी में 53.85 फीसदी कामयाबी मिली. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 51 मुकाबले खेले, जिसमें 30 जीते, लेकिन 21 मैचों में शिकस्त मिली. इस तरह मास्टर ब्लास्टर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 58.82 फीसदी मैचों में कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant ने अंग्रेजों के ‘बैजबॉल’ पर लिए मजे, तो अपनी हंसी रोक नहीं पाए माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट

IPL 2024: जब दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 11 मैचों में मिली थी हार… IPL इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *