Captain Hardik Pandya TROLLED | कप्तान हार्दिक पंड्या हुए ट्रोल: रोहित को फील्डिंग के लिए बाउंड्री पर लगाया; फैंस ‘रोहित शर्मा कैप्टन फॉरएवर’ का पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचे

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग पोजीशन बता रहे हैं, और रोहित इधर-उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद फैंस ने हार्दिक की सोशल मीडिया पर जमकर खबर ली, और खूब ट्रोल किया।

वहीं इससे पहले, कुछ फैंस स्टेडियम में भी उनके नाम की हूटिंग करते दिखे। साथ ही फैंस रोहित के सपोर्ट में स्टेडियम ​​​पोस्टर्स लेकर पहुंचे। जिस पर ‘रोहित शर्मा कैप्टन फॉरएवर’ और ‘मुंबई चा राजा रोहित शर्मा’ जैसे स्लोगन लिखे थे। हार्दिक पंड्या को IPL-2024 सीजन से MI का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

IPL-2024 सीजन से MI ने हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित (बाएं) और हार्दिक की यह फोटो 24 मार्च, 2024 की है।

IPL-2024 सीजन से MI ने हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित (बाएं) और हार्दिक की यह फोटो 24 मार्च, 2024 की है।

पंड्या ने रोहित को फील्डिंग के लिए बाउंड्री पर लगाया
गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में पंड्या ने जेराल्ड कूट्जी को बॉलिंग दी। पंड्या ने इस दौरान रोहित को बाउंड्री पर जाने का इशारा किया। इस पर रोहित ने इशारा किया मैं जाउ?, इसके बाद पंड्या साफ करते हैं कि आप ही जाइए। इसके बाद रोहित लॉन्ग-ऑन की ओर फील्डिंग के लिए जाते हैं और वहां जाकर खड़े हो गए। बाउंड्री पर जाने के बाद भी पंड्या 2 से 3 बार रोहित को उनकी जगह से इधर-उधर करते हैं।

बुमराह की जगह खुद पहला ओवर करने आए
मैच में पंड्या ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर नहीं दिया और खुद नई बॉल से पहले ओवर में बॉलिंग करने आ गए। जो काफी हैरान करने वाला फैसला था।

रोहित की जगह उनका कप्तान होना फैंस को हजम नहीं हो रहा
IPL 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले MI ने गुजरात टाइटंस से पंड्या को ट्रेड किया था। पंड्या दो सीजन गुजरात के लिए खेलने के बाद मुंबई वापस आ गए। इसके बाद MI ने टीम को पांच बार ट्राफी जीता चुके रोहित को हटाकर पंड्या को टीम का नया कप्तान बना दिया। यह बात फैंस को पसंद नहीं आई, और वह लगातार हार्दिक को ट्रोल करते हैं।

गुजरात ने मुंबई को छह रन से हराया
रविवार रात को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी।

रविवार को खेले गए मैच में गुजरात ने मुंबई को छह रन से हराया।

रविवार को खेले गए मैच में गुजरात ने मुंबई को छह रन से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *