
‘कैंसर मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत दिल्ली के डॉक्टरों ने कैंसर मरीजों को डायग्नोसिस और निदान करने के लिए इलाज और इससे जुड़ी गाइडेंस के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है.

हेल्पलाइन नंबर 9355520202 पर देश के किसी भी कोने से कैंसर के मरीज फोन करके अपनी बीमारी के बारे में पूछेंगे तो उन्हें बिना कोई पैसे लिए फ्री में उनके सवालों का जवाब दिया जाएगा. डॉक्टरों को उम्मीद है कि यह कैंसर के खिलाफ लड़ने में बड़ा गेम चेंजर साबित होगा.

हेल्पलाइन सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे-शाम 5 बजे तक चालू रहेंगे. इस नंबर पर कॉल करके कैंसर मरीज सीधा ऑन्कोलॉजिस्ट से बात कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी.

इस नंबर पर वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. इस अभियान से जुड़े डॉ. आशीष गुप्ता के मुताबिक ट्रीटमेंट के बावजूद अगर मरीज की स्थिति में किसी भी तरह का सुधार नहीं दिख रहा है तो वह आराम से राय ले सकते हैं.

यह मुहिम एक तरह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर कैंसर मरीजों में जागरूकता फैलाने के लिए भी की गई है. ताकि मरीजों को सही से ट्रीटमेंट और उन्हें बीमारी से जुड़ी जानकारी मिल सके.
Published at : 29 Mar 2024 01:06 PM (IST)