campus placement : big companies coming to bihar small towns carpenter engineer son got 5 lakh salary package job offer – बिहार के छोटे शहरों में आकर नौकरी दे रहीं बड़ी कंपनियां, कारपेंटर के इंजीनियर बेटे को दिया 5.20 लाख का सैलरी पैकेज, Education News

ऐप पर पढ़ें

बिहार के सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र गणपति कुमार का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ है। गणपति मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष का छात्र है। उनका रिनेक्स टेक्नोलॉजी में इनसाइड सेल्स स्ट्रैटेजिस्ट प्रोफाइल के लिए ऑन स्पॉट कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।कंपनी अभी 5.20 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने वादा किया गया कि अच्छे फीडबैक के बाद 6 महीने में उनका पैकेज 6 लाख रुपये से अधिक हो जाएगा। गणपति दरभंगा जिले के  बढ़ई टोल बेहटा, मनीगाछी का रहने वाला है। उनके पिता महादेव ठाकुर बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते हैं। मां पूनम देवी गृहणी हैं। 

बेहद साधारण परिवार के गणपति डिप्लोमा के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज सुपौल में नामांकन लिया। वे सत्र 2021-24 मैकेनिकल के छात्र हैं। उन्हें कैम्पस चयन होने पर खुशी है। इससे उनके माता-पिता सहित परिवार का आर्थिक व्यवस्था बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि अक्सर हम बड़े शहरों के नामचीन कॉलेज में पढ़ने का सपना देखते हैं। लेकिन ऐसे कॉलेज में साधारण परिवार के बच्चों का सपना शायद ही पूरा होता है। ऐसे में छोटे शहरों के कॉलेज में पढ़कर भी बेहतर पैकेज का ऑफर मिल सकता है। सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज इसमें से एक है। यहां पढ़ने वाले अधिकतर छात्र साधारण परिवार से आते हैं। 

कैम्पस प्लेसमेंट से सैकड़ों इंजीनियरिंग के छात्रों में उम्मीद जगी है। कॉलेज में पढ़ाई, कौशल विकास के साथ अन्य गतिविधियों पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। छात्रों को डिग्री के साथ बेहतर जॉब का विकल्प भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 

 इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य अच्युतानंद मिश्र ने चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्रों का औसत प्लेसमेंट हो रहा है। कंपनी अब छोटे शहरों की प्रतिभाओं को भी मौका दे रही है। यह हमारे कॉलेज के छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। कॉलेज में हर एक गतिविधि पर काम किया जा रहा है, ताकि हमारे छात्रों को बेहतर अवसर मिले। 

टीपीओ प्रभारी कमल राज प्रवीण ने बताया कि कौशल संवर्धन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस किया गया है। सहायक टीपीओ विवेक कुमार ने बताया कि कई कंपनियां कैम्पस आने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में कॉलेज के और छात्रों को भी मौका मिलेगा। कॉलेज के छात्रों को स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *