Campus placement : AKTU 18 students got job offer salary package of Rs 4 lakh 25 thousand – एकेटीयू के 18 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, 4 लाख 25 हजार रुपये का मिला सैलरी पैकेज, Education News

ऐप पर पढ़ें

एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों के 18 छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिए मल्टीनेशनल कंपनी इंवेस्टोर्स कंसल्टेंसी में हुआ है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से डीन प्रो. अरुणिमा वर्मा के नेतृत्व में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।

जानकारी के अनुसार बता दें कि इस कैंपस प्लेसमेंट में एमबीए के छात्रों का चयन सेल्स एग्जिक्यूटिव के पद पर चार लाख 25 हजार रुपए सालाना के पैकेज पर हुआ है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने चयनित सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एकेटीयू में जल्द शुरू होगा वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक में प्रवेश

एकेटीयू में बहुत जल्द नौकरीशुदा व्यक्तियों के लिए बीटेक कोर्स शुरू किया जाएगा। प्रदेश के आठ कॉलेजों को एआईसीटीई से मान्यता मिल गई है। एकेटीयू से संबद्ध ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और लखनऊ के आठ कॉलेजों में बीटेक फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स कोर्स की शुरूआत होगी। सत्र की शुरूआत जनवरी से होनी है। कॉलेज की ओर से ऑफर किए जा रहे इस कोर्स को फुलटाइम मान्यता प्राप्त है। इसमें चार साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री मिलेगी। इस कोर्स के लिए प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज 30 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।

कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि कॉलेज की ओर से दी जाने वाली सीटें पहले से स्वीकृत सीटों में नहीं जोड़ी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में कोर्स में प्रवेश, फीस व परीक्षा समेत अन्य रूपरेखा तय कर ली जाएगी।

इन आठ कॉलेजों में कोर्स शुरू होंगे

ग्रेटर नोएडा- गलगोटिया, आईटीएस, नोएडा इंस्टीट्यूट।

गाजियाबाद- एबीईएसईसी, आईपैक।

मेरठ- एमआईईटी।

मुरादाबाद- मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।

लखनऊ- रामस्वरूप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट।

संबद्धता समिति की बैठक जल्द

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में संबद्धता समिति की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कोर्स को लेकर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।

शाम को चलेंगी कक्षाएं

बीटेक फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स कोर्स की कक्षाएं सायंकाल में आयोजित की जाएंगी। इस कोर्स में वही व्यक्ति दाखिला ले सकेंगे जो पहले से किसी निजी व सरकारी संस्थान में नौकरी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *