Caa Is Law Of Land No One Can Stop Implementation Of Citizenship Amendment Act Says Amit Shah – Amar Ujala Hindi News Live

CAA is law of land No one can stop implementation of Citizenship Amendment Act says Amit Shah

Amit Shah
– फोटो : Social Media

विस्तार


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) अब देश का कानून बन चुका है। इसे लागू होने से कोई भी नहीं रोक सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में पश्चिम बंगाल भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी शाखा के सदस्यों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में शाह ने कहा कि सीएए लागू करना पार्टी की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करना है। भाजपा सरकार घुसपैठ रोकेगी, गाय की तस्करी खत्म करेगी और सीएए के माध्यम से धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए लोगों को नागरिकता प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *