Ca Final Topper Madhur Jain Says Hard Work, Patience And Persistence Key To Success In Any Field Icai Result 2 – Amar Ujala Hindi News Live

CA Final Topper Madhur Jain says Hard work, Patience and Persistence key to success in any field ICAI Result 2

CA Final Topper Madhur Jain
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सीए फाइनल में टॉप करने वाले जयपुर के 22 वर्षीय मधुर जैन ने अपने भाई को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि उनके भाई ने भी सीए 2020 के नतीजों में छठी रैंक हासिल की थी। उन्होंने कहा कि वे अन्य चचेरे भाइयों को देखकर भी प्रेरित हुए, क्योंकि वे सभी सीए हैं और अच्छा कर रहे हैं।

पहले प्रयास में 800 में से 619 अंक हासिल करने वाले जैन ने कहा, कड़ी मेहनत, धैर्य और दृढ़ता किसी भी क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। मैंने ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से सीए अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी की। आठ विषयों में से हर विषय को मैंने दो से तीन महीने दिए। अपनी अंतिम तैयारी के लिए मैंने प्रत्येक विषय के लिए मॉक टेस्ट लेने के अलावा सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दिया।

कोविड काल में पिता का हुआ था निधन

जैन ने कहा कि उनके पिता की मृत्यु 2021 में कोविड काल के दौरान हुई थी। उनकी मृत्यु ने उनकी महत्वाकांक्षा और कड़ी मेहनत में बाधा नहीं डाली। उन्होंने कहा, मुझे देश भर में पहली रैंक हासिल करने की कोई उम्मीद नहीं थी, हालांकि परीक्षा पेपर अच्छा गया था। भविष्य की योजनाओं पर मधुर ने कहा कि उनकी विदेश जाने की कोई आकांक्षा नहीं है। हालांकि वो अपने अवसरों को बढ़ाने के लिए चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिसिस्टकर रहे हैं। यह पाठ्यक्रम उनके लिए भारत और अन्य देशों में भी अवसर खोलेगा।

मेरे परिवार में छह सीए हैं : मधुर जैन

22 वर्षीय मधुर जैन अपने परिवार में पहले सीए नहीं हैं लेकिन वह पहले ऑल इंडिया टॉपर हैं। उन्होंने कहा, मेरे परिवार में 6 सीए हैं।  तैयारी करने में उन लोगों से मुझे काफी मदद मिली। मेरे चाचा ने भी मुझे प्रेरित किया। उन्होंने 2019 में तैयारी शुरू की और वह हर दिन आठ से 10 घंटे पढ़ाई करते थे।

9.42 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए पास

सीए फाइनल में के दो ग्रुप में से पहले के परीक्षा देने वाले 65,294 उम्मीदवारों में से केवल 6,176 ही पास हुए हैं। इनका पास प्रतिशत 9.46 फीसदी है। वहीं, ग्रुप दो की अंतिम सीए परीक्षा 62,679 उम्मीदवार ने दी थी। इसमें से 13,540 पास हुए हैं। इसका पास प्रतिशत 21.6 फीसदी है।  दोनों ग्रुप को मिलाकर सीए फाइनल की परीक्षा का पास प्रतिशत 9.42 फीसदी रहा है।

आईसीएआई के मुताबिक, जिन अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में 40 फीसदी अंक और कुल परीक्षा में 50 फीसदी अंक मिले हैं, वही सीए फाइनल,  इंटरमीडिएट नवंबर 2023 परीक्षा में पास होंगे। सीए फाइनल और इंटर परीक्षा एक से 17 नवंबर, 2023 के बीच हुई थीं। इसमें कुल 1,17,304 उम्मीदवारों ने इंटर ग्रुप एक की परीक्षा दी थी। जबकि इनमें से 19,686 उत्तीर्ण हुए हैं। साथ ही इसका पास प्रतिशत 19.18 रहा है। और दोनों ग्रुपों को मिलकर पास होने वाले का कुल छात्रों का प्रतिशत 9.73 रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *