BYD becomes the largest car selling company in the world | BYD दुनिया में सबसे ज्यादा EV बेचने वाली कंपनी बनी: ग्लोबल मार्केट में तीन महीने में 5.26 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, टेस्ला को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर बन गई है। कंपनी ने अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है।

हाल ही में जारी बिक्री आंकड़ों के अनुसार, BYD ने 2023 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में ग्लोबल मार्केट में 5,26,409 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो टेस्ला की 4,84,507 यूनिट से ज्यादा है।

इस दौरान टेस्ला न सिर्फ बिक्री के मामले में, बल्कि EV प्रोडक्शन के मामले में भी BYD से पीछे रही। BYD ने प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों में भी सफलता हासिल की है, Q4 में कंपनी ने 400,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं।

टेस्ला ने 2023 में सबसे ज्यादा ईवी बेचीं
पूरे वर्ष के लिए, BYD की EV बिक्री 2023 में 73% बढ़कर लगभग 1.6 मिलियन वाहन हो गई, कंपनी ने सोमवार को हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को एक फाइलिंग में कहा। कुल मिलाकर अभी भी टेस्ला से कम है, जिसने अगले दिन घोषणा की कि उसकी वार्षिक बिक्री 38% बढ़कर 1.8 मिलियन कारों तक पहुंच गई।

BYD हाइब्रिड कार भी बनाती है और उसने 2023 में 1.4 मिलियन हाइब्रिड कारें सेल की हैं। अगर कंपनी की पैसेंजर व्हीकल सेल्स में इन्हें जोड़ दिया जाए तो 3 मिलियन से ज्यादा बिक्री के साथ ये टेस्ला को काफी पीछे छोड़ देता है।

टेस्ला को कड़ी टक्कर देती है बीवाईडी
शेन्जेन,चीन बेस्ड कंपनी BYD ईवी सेगमेंट में चीन और यूरोप में टेस्ला को कड़ी टक्कर देती है। इसकी एक वजह BYD को चीन सरकार का समर्थन भी है, जो इसे घरेलू बाजार में भरपूर मदद देती है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी अपनी कारों की बिक्री अमेरिकी बाजार में नहीं करती है।

ये भी पढ़ें​​​​​​​

टेस्ला के अगले साल भारत आने की तैयारी:गुजरात या महाराष्ट्र में लग सकता है प्लांट, 20 लाख रुपए की कारें बनेंगी​​​​​​​​​​​​​​

इलेक्ट्रिक कारें (EV) रफ्तार का भविष्य होने वाली हैं। एलन मस्क अपनी कंपनी टेस्ला को भारत में लॉन्च करने के लिए रोडमैप बना चुके हैं। मस्क की अगले साल संभावित भारत यात्रा से पहले टेस्ला ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कैलिफोर्निया में टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया।

सूत्रों के अनुसार टेस्ला इंडिया की फैक्ट्री गुजरात अथवा महाराष्ट्र में लगने की संभावना है। हर साल यहां से 5 लाख ईवी कारों का प्रोडक्शन हो सकता है। टेस्ला इंडिया की एंट्री लेवल कारों की कीमत लगभग 20 लाख रुपए हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

BYD भारत में नहीं लगा पाएगा EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट:सरकार ने चाइनीज कंपनी के ₹8199 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव ठुकराया

चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी BYD मोटर्स भारत में अपना EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित नहीं कर पाएगी। सरकार ने कंपनी के 1 बिलियन डॉलर (लगभर ₹8199 करोड़) की EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के अनुसार, BYD हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के साथ पार्टरशिप करके EV बनाने के लिए प्लांट लगाना चाहती थी, जिसके लिए कंपनी ने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के पास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *