BYD Atto 3 Price 2024; Car Specifications & Features Explained | BYD एटो 3 इलेक्ट्रिक SUV के सस्ते वैरिएंट लॉन्च: ₹24.99 लाख शुरुआती कीमत में 468km की रेंज का दावा, MG ZS से मुकाबला

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

BYD इंडिया (बिल्ड यॉर ड्रीम) ने बुधवार, 10 जुलाई को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV एटो 3 (Atto3) के दो नए सस्ते वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इससे कार पहले से सस्ती हो गई है। इसके साथ ही कार अब तीन वैरिएंट- डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर में अवेलेबल है।

एटो 3 की कीमत अब 24.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो पहले से 9 लाख रुपए कम है। इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को नए कॉसमॉस ब्लैक कलर में भी पेश किया है। चाइनीज ऑटो कंपनी ने कार को भारत में अक्टूबर-2023 में पेश किया था।

कंपनी ने बेस मॉडल डायनामिक में 49.92kWh का छोटा बैटरी पैक दिया है, जबकि अन्य वैरिएंट में 60.48kWh बैटरी पैक दिया गया है। फुल चार्ज पर कार का डायनामिक वैरिएंट 468km की रेंज देगा। वहीं अन्य दोनों वैरिएंट में 521km की रेंज मिलेगी।

कंपनी का दावा है कि गाड़ी की बैटरी 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। कार 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पर पहुंच सकती है। भारत में BYD एटो 3 का मुकाबला MG ZS EV से होगा। इसके अलावा यह अपकमिंग कार टाटा कर्व EV, मारुति सुजुकी EVX और हुंडई क्रेटा EV को भी टक्कर देगी।

बीवाईडी एटो 3 : वैरिएंट वाइज प्राइस

वैरिएंट

प्राइस

डायनामिक

₹24.99 लाख

प्रीमियम

₹29.85 लाख

सुपीरियर

₹33.99 लाख

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

स्पेसिफिकेशन

डायनामिक (न्यू)

प्रीमियम (न्यू)

सुपीरियर

बैटरी पैक

49.92kWh

60.48kWh

60.48 kWh

पावर

204hp

204hp

204hp

टॉर्क

310Nm

310Nm

310Nm

सर्टिफाइड रेंज

468km

521km

521km

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *