Site icon News Sagment

By paying Rs 436 in a yearvyour family will get Rs 2 lakh know about pmjjby government insurance scheme

By paying Rs 436 in a yearvyour family will get Rs 2 lakh know about pmjjby government insurance scheme

PMJJBY: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है. इनमें से अलग-अलग तबको के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की अलग योजनाएं होती हैं. बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार की अलग योजनाएं होती हैं. तो वहीं इसी प्रकार से बच्चियों और युवाओं के लिए अलग योजनाएं होती हैं. लेकिन केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जो करोड़ो लोगों के काम आ सकती है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. जिसमें 436 रुपए सालाना देकर 2 लाख तक का बीमा मिलता है. चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में. 

436 रुपये में 2 लाख का बीमा

गरीब लोग आमतौर पर किसी प्रकार का बीमा नहीं ले पाते. उन्हें अक्सर सरकारी योजनाओं पर ही निर्भर रहना पड़ता है. सरकार की यह बीमा योजना काफी मददगार साबित हो सकती है. इस योजना के तहत 436 रुपये में 2 लाख तक का बीमा कर दिया जाता है इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी प्रकार का कोई मेडिकल टेस्ट नहीं होता.

बस पॉलिसी लेने के दौरान सहमति पत्र में आपको कुछ बीमारियों के बारे में जानकारी देनी होती है. 18 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी नागरिक इस बीमा योजना के लिए आवेदन दे सकता है. इसकी पॉलिसी 1 जून से लेकर 31 में तक होती है. यह ऑटो रिनुअल होती है. ऑटो डेबिट के माध्यम से हर साल आपके खाते से इतने रुपए काट लिए जाते हैं. 

नॉमिनी को मिलते हैं दो लाख रुपये

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा लेने वाले बीमा धारक की मृत्यु के बाद इस बीमा की राशि नॉमिनी को ट्रांसफर कर दी जाती है. उसके लिए नॉमिनी को जिस बैंक से इस योजना को लिया जाता है उसे बैंक में जाकर को जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं जिनमें डेट सर्टिफिकेट भी शामिल होता है. बीमा धारक की मृत्यु के 30 दिन के भीतर ही पाॅलिसी को क्लेम करना होता है. 

यह भी पढ़ें: Smoking Rules: प्लेन या ट्रेन में सिगरेट सुलगाने पर जाना पड़ सकता है जेल, इतनी होती है सजा

 

 

 

Exit mobile version