अभी कुछ समय पहले ही iPhone 15 सीरीज को वंडरलस्ट इवेंट में 79,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, नए iPhone के लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद, यह अब फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल के दौरान 45,000 से कम में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान वैनिला आईफोन 15 वेरिएंट की कीमत 66,999 है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट के बैनर से पता चलता है कि बैंक ऑफर का लाभ उठाकर iPhone 15 को 63,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है. Apple iPhone 15 पांच कलर में उपलब्ध है. इसमें पिंक, येल्लो, ग्रीन और ब्लैक शामिल है.