buy 108mp camera phone with iphone like design in just 8500 rupees from flipkart – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

पावरफुल कैमरा वाला फोन सस्ते में नहीं मिल सकता, कहने वालों को चाइनीज  टेक कंपनी Realme ने करारा जवाब दिया है। जबरदस्त 108MP कैमरा के साथ आने वाले Realme स्मार्टफोन पर तगड़ी  छूट मिल रही  है और इसे 9000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर Realme C53 पर मिल रहा है, जो बजट सेगमेंट में खूब पसंद किया जा रहा है। 

Realme C53 का बैक कैमरा डिजाइन iPhone के प्रो मॉडल्स के ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल से प्रेरित है। साथ ही इसमें iPhone 15 सीरीज के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर ‘मिनी कैप्सूल’ नाम से मिलता है। गजब की बात है ना कि आपको  9000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में iPhone जैसे लुक और 108MP कैमरा वाला फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। 

50MP सेल्फी और 200MP मेन कैमरा वाला फोन 13,500 रुपये सस्ते में; 19GB रैम और कर्व्ड डिस्प्ले

Flipkart पर मिल रहा डिस्काउंट

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर  4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Realme C53 वेरियंट को 11,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के चलते इस वेरियंट को 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। दूसरे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये लॉन्च प्राइस के बजाय 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

फोन के लिए Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इस तरह बेस मॉडल 8500 रुपये में खरीदा जा सकेगा। रियलमी का यह फोन चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

अब चूके तो हो जाएगा महंगा, iPhone 14 पर पूरे 14,000 रुपये  का डिस्काउंट; ऐसे खरीदें

ऐसे हैं Realme C53 के स्पेसिफिकेशंस

Realme C53 में 6.74 इंच का HD LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट, 2.5D ग्लास और 450nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। T612 प्रोसेसर वाले इस फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। डायनमिक रैम फीचर के साथ फोन की रैम क्षमता 12GB तक बढ़ जाती है। 

फोन के बैक पैनल पर 3 रिंग्स में 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। 8MP फ्रंट कैमरा वाले बजट फोन की 5000mAh बैटरी में  18W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *