Business News : petrol diesel price today 4 january delhi jaipur agra lucknow all india – Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के रेट में लगी आग के बीच पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट

ऐप पर पढ़ें

Petrol Price 4 January 2024: कच्चे ते की कीमतों में 3 फीसद से अधिक की उछाल है। इस उछाल के बीच भारत में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 598वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीपीसीएल, आईओसी, भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज भी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर है तो डीजल की कीमत 93.72 रुपये।

दूसरी ओर ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का मार्च वायदा आज 3.11 फीद उछल कर 78.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड का  फरवरी वायदा 73.11 डॉलर प्रति बैरल पर है। 

सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 

आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये लीटर और डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले घटेंगे पेट्रोल-डीलज के दाम? सरकार की ओर से आया बयान

NCR में पेट्रोल-डीजल के रेट: गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल  89.68 रुपये है। नोएडा में पेट्रोल के रेट 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 

मेट्रो सिटी में रेट: चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *