Business News : Bandhan Bank introduces new facility for senior citizens check fd intrest rate – Business News India – जमा पैसे पर 8.35% का तगड़ा ब्याज, हेल्थकेयर फैसिलिटी, इस बैंक की नई स्कीम

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बैंक ने मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की। बैंक ने ‘इंस्पायर’ की शुरुआत की है जिसके तहत 500 दिन की सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 8.35 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। 

बंधन बैंक के मुताबिक ‘इंस्पायर’ स्वास्थ्य देखभाल लाभ के साथ अपग्रेडेड बैंकिंग अनुभव भी देगा। यह बैंक के ‘वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों’ के लिए तरजीही ब्याज दरों, प्राथमिकता वाली बैंकिंग सेवाओं और घर के दरवाजे पर बैंकिंग सुविधाओं जैसे मौजूदा लाभ मुहैया करेगा। बंधन बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख सुजॉय रॉय ने कहा, ”हम हर उम्र में वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व और आवश्यकता को पहचानते हैं। बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किए गए लाभ की यह पेशकश लेकर आया है। 

बंधन बैंक को ये जिम्मेदारी

हाल ही में रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए अधिकृत किया है। बैंक की ओर से इसकी जानकारी दी गई थी। आरबीआई की यह मंजूरी बैंक को देश भर में रेलवे के 17 क्षेत्रीय कार्यालयों, 8 उत्पादन इकाइयों में हर साल करीब 50,000 सेवानिवृत्त लोगों तक पहुंच प्रदान करेगा।

शेयर में गिरावट: इस बीच, सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बंधन बैंक के शेयर में बिकवाली हावी रही। यह शेयर 248.50 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.93% की गिरावट देखने को मिली। शेयर ने जून महीने में 272 रुपये के स्तर को टच किया। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।

इन बैंकों ने भी किया बदलाव: बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अपनी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के दौरान रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर छोड़ने के बाद कोटक, डीसीबी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने  2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है। वहीं, डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 25-26 महीने की एफडी के लिए 8.60 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। इसने 13 दिसंबर, 2023 को दरों में संशोधन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *